<div class="paragraphs"><p>आपका मोबाइल डाटा भी जल्दी खत्म हो जाता हैं? (Pixabay) </p></div>

आपका मोबाइल डाटा भी जल्दी खत्म हो जाता हैं? (Pixabay)

 

बचत की ट्रिक

टेक्नोलॉजी

क्या आपका मोबाइल डाटा भी जल्दी खत्म हो जाता हैं? जानिए बचत की ट्रिक

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

न्यूजग्राम हिंदी: आपने अक्सर अपने दादा दादी को कहते सुना होगा कि उनके जमाने में सब एक साथ बैठकर बातें किया करते थे या नुक्कड़ नाटक देखा करते थे। आपके मम्मी पापा अक्सर आपको परिवार के साथ बैठकर टीवी देखने की कहानी सुनाते होंगे। लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं होता क्योंकि नुक्कड़ नाटकों की जगह टीवी ने ली और टीवी की जगह आज मोबाइल फोन नहीं ले ली है।

लेकिन यह मोबाइल फोन भी बिना इंटरनेट (Internet) के सिर्फ एक डिब्बे के समान प्रतीत होता है। यदि व्यक्ति की फोन में इंटरनेट ना हो तो वह बेचैन हो जाता है। क्या आपके मोबाइल का इंटरनेट भी बहुत जल्दी खत्म हो जाता है और आपको भी फोन चलाने के लिए अलग से पैसे खर्च कर इंटरनेट रिचार्ज करवाना पड़ता है। यदि हां तो आज के इस लेख में हम आपको इंटरनेट बचाने के तरीकों के बारे में बताने वाले हैं।

दरअसल आपकी ही कुछ आदत है जिनकी वजह से आपका इंटरनेट डाटा जल्दी खत्म हो जाता है।

• यदि आप गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं तो बता दे ज्यादा देर तक गूगल मैप (Google Map) का इस्तेमाल करने से ज्यादा नेट खर्च होता है। इसके लिए आपको गूगल मैप को ऑन कर उसे ऑफलाइन मोड में इस्तेमाल करना है। मतलब जब आपको गूगल मैप का इस्तेमाल करना है तो मैप के साथ डाटा भी ऑन करें लेकिन थोड़ी देर बाद इसे ऑफ कर दें और गूगल ऐप का इस्तेमाल ऑफलाइन मोड में करें।

• यदि आप गेम खेलते हैं भले ही वो ऑफलाइन गेम क्यों ना हो लेकिन यदि इनके बीच में एड आते हैं तो वह नेट कंज्यूम करते हैं।

• हो सकता है कि आपने अपनी गूगल प्ले स्टोर (Google play store) में एप्स को अपडेट करने के लिए ऑटो अपडेट मोड ऑन कर रखा हो इससे नेट ऑन होते ही आपके ऐप खुद ब खुद अपडेट होने लगेंगे और आपका नेट जल्दी खत्म हो जाएगा।

• यदि आप यूट्यूब (Youtube) में वीडियो की क्वालिटी हाई रेजोल्यूशन (high-resolution) मोड ऑन करके देखते हैं तो आपका नेट बहुत तेजी से खर्च होगा।

• वहीं दूसरी और कुछ लोग यूट्यूब में बहुत सी वीडियो सेव करके रखते हैं लेकिन लोगों को अक्सर यह नहीं पता होता कि जब यूट्यूब में यह सेव्ड वीडियो अपडेट होती है तो नेट जल्दी खर्च हो जाता है।

• फोन पर आने वाली विभिन्न प्रकार की नोटिफिकेशन को ऑफ करने से भी नेट की बचत की जा सकती है। 

PT

प्लास्टिक प्रदूषण से मिलेगा छुटकारा, वैज्ञानिकों ने बनाया खुद ही नष्ट हो जाने वाला प्लास्टिक

दूध में मिलाया जा रहा है ऑक्सोटोसिन, हाईकोर्ट ने डेयरी कॉलोनी को लगाई फटकार

असम में रहने वाले ये लोग नहीं दे सकते हैं वोट, जानिए क्या है वजह

भारतीय लिबरल पार्टी ने दिल्ली के 3 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का किया नामांकन

ब्रह्म मुहूर्त में देवी-देवता आते हैं पृथ्वी पर, जानिए इस दौरान किन कामों को करना नहीं है उचित