गूगल क्रोम के नए फीचर्स (IANS)
गूगल क्रोम के नए फीचर्स (IANS) Google
टेक्नोलॉजी

जानिए गूगल क्रोम के इन नए फीचर्स के बारे में जो आपके डिवाइस की बैटरी और मेमोरी दोनों बढ़ा सकते हैं

न्यूज़ग्राम डेस्क

टेक दिग्गज गूगल (Google) ने डेस्कटॉप पर अपने वेब ब्राउजर (Web Browser) 'क्रोम (Chrome)' में नए मेमोरी और एनर्जी सेविंग मोड्स (Memory and Energy Saving Mode) को रिलीज करना शुरू कर दिया है। तकनीकी दिग्गज ने कहा कि नई सेटिंग्स सुनिश्चित करती हैं कि क्रोम 10 जीबी तक कम मेमोरी का उपयोग करता है ताकि उपयोगकर्ताओं के टैब सुचारू रूप से चल सकें और बैटरी के कम होने पर उसे बढ़ाया जा सके।

कंपनी विंडोज, मैकओएस और क्रोमओएस के लिए अगले कई हफ्तों में 'मेमोरी सेवर' और 'एनर्जी सेवर' मोड दोनों को रिलीज करेगी।

डिवाइस की बैटरी और मेमोरी दोनों बढ़ा सकते हैं

'मेमोरी सेवर' मोड उन टैब से मेमोरी को मुक्त कर देता है जिनका उपयोग उपयोगकर्ता नहीं कर रहे हैं ताकि जिस सक्रिय वेबसाइट को वे ब्राउज कर रहे हैं उसे सबसे आसान अनुभव हो।

जबकि, 'एनर्जी सेवर' मोड तब मदद करता है जब उपयोगकर्ता क्रोम के साथ वेब ब्राउज कर रहे होते हैं और उनके डिवाइस की बैटरी का स्तर 20 प्रतिशत तक पहुंच जाता है। यह ऐनिमेशन और वीडियो वाली वेबसाइटों के लिए बैकग्राउंड एक्टिविटी और विजुअल इफेक्ट्स को रोक कर बैटरी की बचत करेगा।

क्रोम में थ्री-डॉट मेनू के तहत पा सकते हैं।

कंपनी ने कहा, "आप या तो फीचर को बंद कर पाएंगे या अपनी सबसे महत्वपूर्ण वेबसाइटों को मेमोरी सेवर से मुक्त कर पाएंगे। आप इन नियंत्रणों को क्रोम में थ्री-डॉट मेनू के तहत पा सकते हैं।"

पिछले महीने, गूगल ने अपने क्रोम कैनरी के लिए मटेरियल यू-स्टाइल कलर-आधारित थीम पेश की थी, जो टेक दिग्गज के ब्राउजर का एक प्रायोगिक वर्जन है।

आईएएनएस/PT

इस मंदिर में भगवान शिव के अंगूठे की होती है पूजा, मंदिर के गर्भ गृह में बनी है ब्रह्म खाई

बिहार के नदियों में पानी की जगह दिख रहे हैं रेत, जिससे खेती और पशुपालन में आ रही है बाधा

भारत का सबसे महंगा आम, पूरे देश में केवल 3 ही पेड़ हैं मौजूद

भारत की पहली महिला पहलवान, जिन्होंने पुरुषों से भी किया मुकाबला

गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना ने पति के मौत के बाद अकेले ही संभाला सब