मारुति सुजुकी दो नए मॉडल लॉन्च करेगी
मारुति सुजुकी दो नए मॉडल लॉन्च करेगी IANS
टेक्नोलॉजी

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड अगले साल की शुरुआत में ऑटोएक्सपो में दो नए मॉडल लॉन्च करेगी

न्यूज़ग्राम डेस्क

कार प्रमुख मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) सेगमेंट में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की कोशिश कर रही है और अगले साल की शुरुआत में ऑटोएक्सपो (Auto Expo) में दो नए मॉडल लॉन्च करेगी। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी है।

मार्केटिंग एंड सेल्स के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं से कहा कि दो नई एसयूवी (SUV) के अलावा, मारुति सुजुकी ऑटोएक्सपो में अपनी अवधारणा इलेक्ट्रिक एसयूवी और फ्लेक्स फ्यूल का भी प्रदर्शन करेगी।

यह पूछे जाने पर कि क्या लॉन्च की जाने वाली दो एसयूवी का उत्पादन टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स द्वारा किया जाएगा जैसा कि ग्रैंड विटारा के मामले में किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि आगे के विवरण की घोषणा ऑटोएक्सपो में की जाएगी।

श्रीवास्तव ने कहा कि दो नई एसयूवी मारुति सुजुकी को सेगमेंट में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में सक्षम बनाएगी।

सीएनजी (CNG) से चलने वाली एसयूवी पेश करने की कंपनी की योजना के बारे में उन्होंने कहा कि मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में सीएनजी मॉडलों की संख्या बढ़ रही है।

कंपनी अधिक सीएनजी संचालित मॉडल पेश करना चाहेगी।

श्रीवास्तव के मुताबिक, इस महीने खुदरा बिक्री अच्छी होनी चाहिए, जबकि उद्योग के लिए थोक संख्या करीब 275,000 इकाई होगी।

सभी कार निर्माता चाहते हैं कि 2022 में बने मॉडल्स की संख्या कम हो।

श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि उद्योग के खिलाड़ी और मारुति सुजुकी भी जनवरी 2023 में अपनी कीमतें बढ़ाएंगे।

उन्होंने कहा कि कंपनी ने 40 साल पहले भारतीय परिचालन शुरू करने के बाद से 2.5 करोड़ वाहन तैयार किए हैं।

आईएएनएस/RS

गर्मी में घूमने के लिए शिलांग है एक अच्छा विकल्प, इस समय यहां रहता है शानदार मौसम

किस आधार पर नामांकन पत्र को किया जाता है रद्द ? जानिए क्या है प्रस्तावक की भूमिका

क्या आप जानते हैं धरती पर कहां से आया सोना? इतिहास के जरिए जानें इसकी दिलचस्प कहानी

नौतपा के 9 दिनों में सूर्य के प्रचण्ड ताप से होगा सबका हाल बेहाल

जब चुनाव में नोटा को मिले अधिक वोट तो क्या होगा? जानिए कब से हुई नोटा की शुरूआत