प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 सितंबर को सुबह लगभग 10 बजे नई दिल्ली के यशोभूमि में तीन दिवसीय ‘सेमीकॉन इंडिया - 2025’ का उद्घाटन करेंगे। AI Generated
टेक्नोलॉजी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 सितंबर को ‘सेमीकॉन इंडिया - 2025’ का उद्घाटन करेंगे

नई दिल्ली, 1 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 सितंबर को सुबह लगभग 10 बजे नई दिल्ली के यशोभूमि में तीन दिवसीय ‘सेमीकॉन इंडिया - 2025’ का उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य भारत में सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को बढ़ावा देने और भविष्य में इस क्षेत्र में विकास के लिए निर्णायक चर्चा करना है।

Author : IANS

तीन दिवसीय ‘सेमीकॉन इंडिया - 2025’ (Semicon India) सम्मेलन का आयोजन 2 से 4 सितंबर तक चलेगा। यह सम्मेलन भारत में एक मजबूत और टिकाऊ सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम (Semi-conductor Ecosystem) को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री (Prime Minister) 3 सितंबर को सुबह 9.30 बजे सीईओ गोलमेज सम्मेलन में भी भाग लेंगे। ‘सेमीकॉन इंडिया - 2025’ सेमीकंडक्टर फैब्रिक्स, उन्नत पैकेजिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence), अनुसंधान एवं विकास, स्मार्ट विनिर्माण और निवेश के अवसरों पर केंद्रित होगा।

इस सम्मेलन में सेमीकंडक्टर इंडिया (India) कार्यक्रम की प्रगति, बुनियादी ढांचे की तैयारी, डिजाइन लिंक्ड इंसेंटिव (डीएलआई) योजना, स्टार्टअप इकोसिस्टम (Startup), अंतरराष्ट्रीय सहयोग (International Support) और भारत के सेमीकंडक्टर क्षेत्र के भविष्य के रोडमैप पर सत्र आयोजित होंगे।

इस आयोजन में 48 से अधिक देशों के 2,500 से अधिक प्रतिनिधि, 150 से अधिक स्पीकर, जिनमें 50 से अधिक वैश्विक नेता शामिल हैं, और 350 से अधिक प्रदर्शक भाग लेंगे। कुल 20,750 से अधिक प्रतिभागी इस सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके अलावा, 6 देशों की गोलमेज चर्चाएं, देश-स्तरीय मंडप, और कार्यबल विकास व स्टार्टअप के लिए समर्पित मंडप भी होंगे।

बता दें कि ‘सेमीकॉन इंडिया’ (Semicon India) वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर क्षेत्र में तकनीकी प्रगति और नीतिगत सहयोग को बढ़ावा देने का एक मंच है। यह आयोजन प्रधानमंत्री के उस दृष्टिकोण को साकार करता है, जिसमें भारत को सेमीकंडक्टर डिजाइन, विनिर्माण, और प्रौद्योगिकी विकास का वैश्विक केंद्र बनाना है।

इससे पहले 2022 में बेंगलुरु (Bengaluru), 2023 में गांधीनगर (Gandhi Nagar) और 2024 में ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में इस सम्मेलन का आयोजन हो चुका है। यह सम्मेलन भारत के सेमीकंडक्टर क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

नागालैंड: अंगामी ट्राइब के कार्यक्रम में सिंधिया का अनोखा अंदाज, पारंपरिक धुनों पर डांस करते नजर आए

7 दिसंबर का इतिहास: कश्मीर में हिंसा से लेकर सशस्त्र सेना झंडा दिवस तक जानें क्या है ख़ास!

केबीसी में पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम, स्नेह राणा ने अमिताभ से की खास अपील

नोएडा : शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी के आरोप में 4 गिरफ्तार

कपिल शर्मा ने खुद को 'इंडियन आइडल का विजेता' किया घोषित, श्रेया घोषाल के साथ गाया 'आंधी' फिल्म का गाना