लॉन्च होने से पहले सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 के कलर लीक (IANS) 
टेक्नोलॉजी

लॉन्च होने से पहले सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 के कलर लीक

जेड फ्लिप 5 के आठ कलर्स ब्लू, क्रीम, कोरल, डायमंड, ग्रेफाइट, मिस्टी ग्रीन, प्लेटिनम और येलो में आने की उम्मीद हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: सैमसंग (Samsung) के अपकमिंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 (Galaxy Z Flip5) और जेड फोल्ड 5 (Z Fold 5) स्मार्टफोन के कलर अगले महीने होने वाले लॉन्च से पहले ही लीक हो गए हैं। इससे पता चलता है कि जेड फोल्ड 5 तीन ऑनलाइन-एक्सक्लूसिव कलर्स में आएगा। सैममोबाइल की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपने नेक्स्ट-जेनरेशन फोल्डेबल डिवाइसेज के लिए कुछ ऑनलाइन-एक्सक्लूसिव कलर लाएगी।

टिपस्टर बुलिगा डेविड क्रिस्टियन के अनुसार, जेड फोल्ड 5 तीन कलर्स क्रीम, डायमंड और फैंटम ब्लैक, तीन ऑनलाइन-एक्सक्लूसिव कलर्स ब्लू, कोरल और प्लेटिनम में उपलब्ध होगा।

जेड फ्लिप 5 के आठ कलर्स ब्लू, क्रीम, कोरल, डायमंड, ग्रेफाइट, मिस्टी ग्रीन, प्लेटिनम और येलो में आने की उम्मीद हैं। और, ब्लू, प्लेटिनम और येलो वर्जन ऑनलाइन-एक्सक्लूसिव होने की संभावना हैं।

इसके अलावा, टेक दिग्गज के गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 का बेस्पोक वर्जन लाने की उम्मीद है।

टिपस्टर ने आगे उल्लेख किया कि गैलेक्सी वॉच 6 तीन कलर्स क्रीम, डायमंड और ग्रेफाइट में उपलब्ध होगी, जबकि वॉच 6 क्लासिक दो कलर्स ब्लैक और प्लेटिनम (या सिल्वर) में आएगी।

साथ ही, अपकमिंग गैलेक्सी टैब एस9 के दो कलर्स क्रीम और ग्रेफाइट में आने की उम्मीद है।

सैमसंग का नया स्मार्टफोन लॉन्च

इस महीने की शुरूआत में, कंपनी ने घोषणा की थी कि वह जुलाई के अंत में दक्षिण कोरिया (South Korea) की राजधानी सोल में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में अपने नेक्स्ट जनरेशन फोल्डेबल डिवाइस पेश करेगी।

--आईएएनएस/PT

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी

'कैप्टन कूल' सिर्फ नाम नहीं, अब बनने जा रहा है ब्रांड!