इंस्टाग्राम पर  नौकरी का झांसा देकर महिलाओं को फसाता था युवक, गिरफ्तार(IANS)

 

इंस्टाग्राम

टेक्नोलॉजी

इंस्टाग्राम पर नौकरी का झांसा देकर महिलाओं को फसाता था युवक, गिरफ्तार

कर्नाटक पुलिस ने इंस्टाग्राम(Instagram) हैंडल का इस्तेमाल कर मासूम महिलाओं को फंसाने के आरोप में शुक्रवार को एक तकनीकी विशेषज्ञ को गिरफ्तार किया है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: कर्नाटक पुलिस ने इंस्टाग्राम(Instagram) हैंडल का इस्तेमाल कर मासूम महिलाओं को फंसाने के आरोप में शुक्रवार को एक तकनीकी विशेषज्ञ को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बेंगलुरु के कोरमंगला निवासी दिली प्रसाद के रूप में हुई है। प्रसाद ने एक निजी कंपनी के साथ काम किया और उनमें से अधिकांश में उसके एक महिला और एक मैनेजर के रूप में पांच इंस्टाग्राम अकाउंट थे।

प्रसाद महिलाओं के साथ चैट करता था और दावा करता था कि वह उन्हें उन कंपनियों में नौकरी दिला सकता है जहां उसके 'संपर्क' हैं। प्रसाद की बातों पर विश्वास करते हुए महिलाएं उसके बताए हुए स्थानों पर आ गईं।

उसने ज्यादातर ओयो होटलों में कमरे बुक किए और महिलाओं के वहां आने के बाद उन्हें शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया और इन हरकतों को कैमरे में कैद कर लिया। वह उनकी निजी वीडियो दिखाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था।

बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर प्रताप रेड्डी ने कहा कि प्रसाद के पास 10 से ज्यादा युवतियों के वीडियो थे। पुलिस ने प्रसाद के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जांच में सामने आया है कि आरोपी पिछले दो साल से महिलाओं को फंसा रहा था।

--आईएएनएस/VS

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हैजा के बढ़ते प्रकोप पर चिंता जताई, बताया तेज कार्रवाई की है जरूरत

भाजपा नेता अन्नामलाई ने जी.के. मूपनार को किया याद , दावा- '2026 में बदलेगी तमिलनाडु की राजनीति'

नोएडा : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने टेम्पर्ड ग्लास मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का किया उद्घाटन

उर्वरक संकट पर ओडिशा में सियासत गरमाई, नवीन पटनायक ने जेपी नड्डा को लिखा पत्र

'तन्वी द ग्रेट' और 'कुछ भी हो सकता है' के लिए कोलकाता पहुंचे अनुपम खेर, साझा किया वीडियो