एयरलाइंस कंपनी के मैनेजर ने की आत्महत्या

(IANS)

 
उत्पीड़न/अपराध

एयरलाइंस कंपनी के मैनेजर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पिता और बेटे को प्यार जताया

बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि डायल-112 पर सूचना मिली थी कि ला रेजिडेंशिया सोसाइटी के टावर टी में निशांत की डेड बॉडी कार में पड़ी हुई है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में एयरलाइंस कंपनी (Airlines Company) के मैनेजर ने सुसाइड कर लिया। उनकी लाश ला रेजिडेंशिया सोसाइटी (La Residentia Society) की पार्किंग में खड़ी स्विफ्ट डिजायर (Swift Dzire) कार में मिली। कार अंदर से लॉक थी। सूचना पर पहुंची पुलिस को कार से ब्लैक हिट की बोतल और कुछ नींद की गोलियों के खाली रेपर मिले हैं। साथ ही सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें लिखा है कि बेटे और पापा को बहुत प्यार करता हूं, सॉरी मुझे माफ कर देना। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर इसे आत्महत्या का मामला ही मान रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला क्लियर हो पाएगा।

मैनेजर का नाम निशांत कुमार/Nishant Kumar (32 वर्षीय) है। निशांत विस्तारा एयरलाइंस कंपनी में बतौर मैनेजर की पोस्ट पर कार्यरत थे। 27 अप्रैल को वह अपने घर से अपने ऑफिस जाने के लिए निकले थे, लेकिन ऑफिस नहीं पहुंचे। आज सुबह उनकी गाड़ी सोसाइटी के अंदर किसी अन्य पार्किंग में खड़ी मिली। गाड़ी लॉक थी और निशांत ड्राइविंग सीट पर मृत पड़े थे। मृतक के पिता ने डुप्लीकेट चाबी से गाड़ी का लॉक खोला गया और पुलिस को सूचना दी।

कार से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें लिखा था ''मैं निशांत कुमार अपनी लाइफ खत्म कर रहा हूं क्योंकि मैं अपनी लाइफ से हार चुका हूं और मेरी लाइफ में बहुत प्रॉब्लम चल रही है, जो अब मैं हैंडल नहीं कर सकता। मैं अपनी मम्मी को बहुत मिस करता हूं और उनके बिना नहीं रह पा रहा हूं। मैं अपने पापा और अपने बेटे को बहुत प्यार करता हूं। पापा मुझे माफ कर देना, यह स्टेप उठाने के लिए।'' आई लव यू मेरे पापा, आप प्लीज अपना ध्यान रखना, सॉरी मैं आपको अकेले छोड़कर जा रहा हूं..।''

सुसाइड नोट में पिता और बेटे को प्यार जताया

बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि डायल-112 पर सूचना मिली थी कि ला रेजिडेंशिया सोसाइटी के टावर टी में निशांत की डेड बॉडी कार में पड़ी हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की गई। निशांत का अपनी पत्नी विशाखा से पिछले काफी समय से झगड़ा चल रहा है। 8 महीने पहले विशाखा अपने बेटे के साथ अपने मायके कोटा में रह रही है। दोनों का ढाई वर्ष का एक बच्चा है, जिसका नाम कियान है। निशांत यहां पर अपने पिता के साथ रहा करता था

--आईएएनएस/PT

बॉक्स ऑफिस पर 'मिराय' का दबदबा, 'लोका' का भी जलवा बरकरार, जानिए कौन सी फिल्म रही सबसे आगे

खाली पेट चाय पीना पड़ सकता है भारी, शरीर को कर सकता है बीमार

लगातार दूसरी बार वैशाली ने जीता फिडे ग्रैंड स्विस खिताब, पीएम मोदी ने ऐतिहासिक उपलब्धि को सराहा

जंगलराज का काला सच : आईएएस अधिकारी की पत्नी ने खोला दो साल तक चले अत्याचार का राज़

इंदिरा एकादशी : जन्म-जन्मांतर के पापों से मुक्ति, जानें शुभ मुहूर्त और उपाय