"धूम" फिल्म से प्रेरित होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला भगोड़ा गिरफ्तार (IANS)
"धूम" फिल्म से प्रेरित होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला भगोड़ा गिरफ्तार (IANS) 
उत्पीड़न/अपराध

"धूम" फिल्म से प्रेरित होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला भगोड़ा गिरफ्तार

न्यूज़ग्राम डेस्क

शहरभर में दर्ज 20 आपराधिक मामलों में शामिल एक भगोड़े हिस्ट्रीशीटर को राष्ट्रीय राजधानी के डाबरी इलाके से गिरफ्तार किया गया।

इस मामले की जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी। आरोपी की पहचान सुल्तानपुरी (Sultanpuri) निवासी मनीष कलावत उर्फ काना/Manish Kalawat Aka Kana (25) के रूप में हुई। आरोपी मूल रूप से राजस्थान (Rajasthan) के कोटपूतली (Kotputli) का रहने वाला है।

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की अपराध शाखा के अनुसार जानकारी मिली थी कि, सुल्तानपुरी क्षेत्र का एक चोर कलावत, जो दो साल से फरार था, दिल्ली लौट आया है।

विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र सिंह यादव ने कहा कि आरोपी पहले ही कई मामलों में नामजद है। सुराग मिलने के बाद आरोपी को जाल बिछाकर डाबरी चौक (Dabri Chowk) के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर पता चला कि वह पहले भी डकैती, स्नैचिंग और चोरी के 20 से अधिक मामलों में शामिल है।

बताया जा रहा है कि उसने 'धूम (Dhoom)' फिल्म से प्रेरणा पाकर स्नैचिंग शुरू कर दी, और जल्द ही स्नैचिंग और डकैती की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया।

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की अपराध शाखा (IANS)

स्पेशल सीपी ने कहा, वह रेसिंग मोटरसाइकिल चुराता था साथ ही स्नैचिंग और डकैती की घटनाओं को अंजाम देता था।

अधिकारी ने बताया कि उसके पास पैसे खत्म हो गए थे और वह अपराध करने के लिए राजस्थान से दिल्ली लौट आया। हालांकि, वह किसी नई घटना का अंजाम देता, उसे पकड़ लिया गया।

--आईएएनएस/PT

इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस कैसे करता है काम? सभी देश करते हैं इनके निर्णय का पालन

केवल इस मंदिर में पूरे साल होते हैं मांगलिक कार्य, यहां नहीं माना जाता है किसी प्रकार का दोष

भारत देश से वस्तुओं का निर्यात 1.06 फीसदी बढ़ा, नये वित्त वर्ष की शुरुआत के मिले अच्छे संकेत

59 सालों से एक ही परिवार का था शासन, इस बार क्यों सिंगापुर में बनाया गया नया प्रधानमंत्री ?

संसद में वरिष्ठ नागरिकों के लिए मासिक 10 हजार रुपये की पेंशन की मांग उठाऊंगा: BLP प्रत्याशी योगेंद्र सिंह