"धूम" फिल्म से प्रेरित होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला भगोड़ा गिरफ्तार (IANS) 
उत्पीड़न/अपराध

"धूम" फिल्म से प्रेरित होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला भगोड़ा गिरफ्तार

शहरभर में दर्ज 20 आपराधिक मामलों में शामिल एक भगोड़े हिस्ट्रीशीटर को राष्ट्रीय राजधानी के डाबरी इलाके से गिरफ्तार किया गया।

न्यूज़ग्राम डेस्क

शहरभर में दर्ज 20 आपराधिक मामलों में शामिल एक भगोड़े हिस्ट्रीशीटर को राष्ट्रीय राजधानी के डाबरी इलाके से गिरफ्तार किया गया।

इस मामले की जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी। आरोपी की पहचान सुल्तानपुरी (Sultanpuri) निवासी मनीष कलावत उर्फ काना/Manish Kalawat Aka Kana (25) के रूप में हुई। आरोपी मूल रूप से राजस्थान (Rajasthan) के कोटपूतली (Kotputli) का रहने वाला है।

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की अपराध शाखा के अनुसार जानकारी मिली थी कि, सुल्तानपुरी क्षेत्र का एक चोर कलावत, जो दो साल से फरार था, दिल्ली लौट आया है।

विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र सिंह यादव ने कहा कि आरोपी पहले ही कई मामलों में नामजद है। सुराग मिलने के बाद आरोपी को जाल बिछाकर डाबरी चौक (Dabri Chowk) के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर पता चला कि वह पहले भी डकैती, स्नैचिंग और चोरी के 20 से अधिक मामलों में शामिल है।

बताया जा रहा है कि उसने 'धूम (Dhoom)' फिल्म से प्रेरणा पाकर स्नैचिंग शुरू कर दी, और जल्द ही स्नैचिंग और डकैती की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया।

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की अपराध शाखा (IANS)

स्पेशल सीपी ने कहा, वह रेसिंग मोटरसाइकिल चुराता था साथ ही स्नैचिंग और डकैती की घटनाओं को अंजाम देता था।

अधिकारी ने बताया कि उसके पास पैसे खत्म हो गए थे और वह अपराध करने के लिए राजस्थान से दिल्ली लौट आया। हालांकि, वह किसी नई घटना का अंजाम देता, उसे पकड़ लिया गया।

--आईएएनएस/PT

सत्ता, शानो-शौकत और साज़िशों से घिरी ईरान की बाग़ी शहज़ादी अशरफ़ पहलवी की कहानी

कबीर बेदी: प्यार, जुदाई और नई शुरुआत

चलती कार से कूदकर बचाई ज़िंदगी, पढ़ाई के दम पर बाल विवाह के खिलाफ़ मिसाल बनी सोनाली

यूरोप अगस्त शटडाउन: काम से ब्रेक

हिंदी साहित्य के एक ऐसे लेखक जिनका पूरा जीवन केवल विवादों से भरा था!