दिल्ली भाजपा नेता को खालिस्तानी अमृतपाल सिंह का धमकी भरा फोन (IANS)

 

भाजपा नेता इंप्रीत सिंह बख्शी

उत्पीड़न/अपराध

दिल्ली भाजपा नेता को खालिस्तानी अमृतपाल सिंह का धमकी भरा फोन

बख्शी ने शिकायत में आरोप लगाया है कि 'अमृतपाल सिंह' ने उसे खालिस्तानी विरोधी गतिविधियों से दूर रहने के लिए कहा, नहीं तो वह उन्हें मार देगा।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: दिल्ली (Delhi) भाजपा नेता इंप्रीत सिंह बख्शी ने सोमवार को आरोप लगाया कि उन्हें एक खालिस्तानी (Khalistani) कार्यकर्ता का फोन आया, जिसने भगोड़ा खालिस्तानी कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) होने का दावा किया और अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा में भारतीय दूतावासों पर हमले के लिए सोशल मीडिया (Social Media) पर विरोध करने के लिए उन्हें धमकी दी। बख्शी ने इस संबंध में लाजपत नगर (Lajpat Nagar) थाने में मामला दर्ज कराया है। सिख नेता ने खालिस्तानियों के खिलाफ ट्वीट किया था, जिसमें कहा था कि भारतीय सिख हमेशा भारत के साथ रहेंगे। बख्शी ने कहा- मुझे लगता है कि वह ट्वीट अलगाववादियों को पसंद नहीं आया, क्योंकि मैं उनके एजेंडे से सहमत नहीं हूं। मुझे अंतर्राष्ट्रीय नंबर (प्लस1-412-557-8773) से धमकी भरा फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को अमृतपाल सिंह बताया और फिर मुझे धमकी देने लगा।

बख्शी ने शिकायत में आरोप लगाया है कि 'अमृतपाल सिंह' ने उसे खालिस्तानी विरोधी गतिविधियों से दूर रहने के लिए कहा, नहीं तो वह उन्हें मार देगा। उन्होंने मुझे धमकी दी कि मेरा काम उनके खिलाफ है और सिखों का देशद्रोही होना मुझे महंगा पड़ेगा। देश विरोधी खालिस्तानी तत्वों के खिलाफ लगातार विभिन्न मंचों पर आवाज उठाने वाला मैं एक सिख हूं, इसे देखते हुए मेरी गुजारिश है कि मुझे पर्याप्त सुरक्षा दी जाए।

पुलिस बख्शी का बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

--आईएएनएस/PT

युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर हमें गर्व है: मिशेल मार्श

'हप्पू की उलटन पलटन' फेम योगेश त्रिपाठी ने बचपन की दीपावली को किया याद

Diwali 2025: दीपावली पर किस भगवान का रहता है शासन?

गोल्फ आप किसी भी उम्र में खेल सकते हैं: कपिल देव

'पार्टनर' के सेट पर सलमान खान मुझे देखते ही हंसने लगे थे : रजत बेदी