दिल्ली मेट्रो में महिला के साथ यौन उत्पीड़न करने वाला शख्स गिरफ्तार

(Wikimedia Commons)

 

दिल्ली पुलिस

उत्पीड़न/अपराध

दिल्ली मेट्रो में महिला के साथ यौन उत्पीड़न करने वाला शख्स गिरफ्तार

अधिकारी ने कहा, टकराव होने पर राजेश ने मेट्रो ट्रेन में सवार हुए बिना वहां से भागने का प्रयास किया।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: दिल्ली मेट्रो स्टेशन (Delhi Metro Station) पर चार अप्रैल को लिफ्ट के अंदर एक महिला का यौन उत्पीड़न (Sexual harassment) करने के आरोप में 26 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। आरोपी की पहचान राजेश कुमार (Rajesh Kumar) के रूप में हुई है, जो एक निजी अस्पताल में हाउसकीपिंग स्टाफ के रूप में कार्यरत है।

पुलिस के मुताबिक, राजेश ने दक्षिणी दिल्ली के जसोला मेट्रो स्टेशन (Jasola Metro Station) पर एक लिफ्ट में पीड़िता को गलत तरीके से छुआ और अपने गुप्तांगों को खोल दिया।

यह घटना सुरक्षा कैमरे के फुटेज में कैद हो गई और स्थानीय खुफिया ने आरोपियों की पहचान करने और उनका पता लगाने में मदद की।

अधिकारी ने कहा, टकराव होने पर राजेश ने मेट्रो ट्रेन में सवार हुए बिना वहां से भागने का प्रयास किया।

पुलिस द्वारा प्रताड़ना से संबंधित कानूनी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता पेशे से आर्किटेक्ट (Architect) है और उसने घटना के वक्त आरोपी की हरकत पर आपत्ति जताई थी।

--आईएएनएस/PT

पैरों में दिखते हैं खराब ब्लड सर्कुलेशन के संकेत, जानिए कैसे पहचानें

कौन हैं मैथिली ठाकुर, जो बिहार चुनाव से पहले बीजेपी में हुईं शामिल?

डब्ल्यूएचओ (WHO) ने भारत की तीन सिरप को बताया खतरनाक, बच्चों की मौत के बाद मचा हड़कंप

अक्षरा सिंह पर चढ़ा राजस्थान का सतरंगी रंग, फैंस ने खुलकर लुटाया प्यार

बॉक्स ऑफिस पर ऋषभ शेट्टी का जलवा बरकरार, 'छावा' को टक्कर देने की ओर 'कांतारा चैप्टर 1'