दाऊद इब्राहिम भारत का मोस्ट वांटेड क्रिमिनल जो आज तक कभी भी पकड़ नहीं गया। कई बार दाऊद इब्राहिम से जुड़ी कई खबरें आई लेकिन फिर भी उसे कोई पकड़ ही नहीं पाया। सन 1991 की बात है मुंबई का नागपाड़ा इलाका यहां गुजर मोहल्ले में बने एक घर में एक औरत टीवी के सामने बैठकर भारत-पाकिस्तान का मैच देख रही थी। यह मैच शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा था। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 262 रन बनाए और बाद में खेलते हुए भारत 47 रन पर चार विकेट गवा चुका था। टीवी के सामने बैठी वह महिला भारत-पाकिस्तान का मैच नहीं देख रही थी बल्कि उसकी नज़रें ढूंढ रही थी वीआईपी सीट पर बैठे उसे इंसान को जिसे देखते ही उसे महिला की सांसे तेज होने लग जाते क्योंकि उसे इंतजार था एक बदले का बदला जो उसे क्रिकेट के मैदान में लिया जाना था वह भी पूरी दुनिया के सामने। तो चलिए आपको हम इस घटना से जुड़ी पूरी कहानी बताते हैं
सपना दीदी का असली नाम अशरफ था। एक दिन अशरफ अपने घर पर सोई हुई थी की तभी उन्हें उनके पति का कॉल आया और उन्होंने कहा कि वे आज शाम की फ्लाइट से ही दुबई से मुंबई वापस आ रहे हैं अशरफ खुशी के मारे 1 घंटे पहले ही संता क्रूज एयरपोर्ट पहुंच गईं। लोगों की भीड़ में अशरफ को अपने पति महमूद नज़र आया, वह बहुत खुश हुई, लेकिन दूसरे ही पल महमूद का चेहरा ओझल हो गया और एम्बुलेंस उसे उठा कर ले गई। अशरफ को कुछ समझ नहीं आया वह अस्पताल के चक्कर काटने लगे लेकिन उसे महमूद का कोई अता पता ना चला, अंत में एक पुलिस वाले ने उसकी मदद की और उसे महमूद का पता बताया, जब अशरफ JJ अस्पताल पहुंची तो उसने देखा कि एक कोने में उसके पति की लाश पड़ी हुई थी अगले दिन अशरफ को मालूम चला की उसके पति की हालत दाऊद इब्राहिम ने की है।
दरअसल महमूद दाऊद इब्राहिम के लिए काम करता था और दाऊद की कोई बात को न मानने के कारण उन लोगों ने उस पर गोली बरसा दी। अशरफ अंडरवर्ल्ड की किसी भी घटना से अनजान थी, और अपने मन में और आंखों में दाऊद इब्राहिम से बदला लेने का सपना सजाने लगी।
यहूदियों और पारसियों के बीच अस्तित्व की लड़ाई है या फिर धर्म की?
अशरफ खान ने दाऊद इब्राहिम को करने के लिए अपना नाम सपना रखा था। सपना की आंखों में दाऊद को मारने का खुन्नस कुछ इस प्रकार था, की वह दिन रात उठते बैठते केवल दाऊद को करने के सपने देखती थी।
उसने पूरी प्लानिंग कर रखे थे उसे पता था की दौड़ क्रिकेट का शौकीन है और वह दुबई में आयोजित भारत-पाकिस्तान के मैच को देखने जरूर आएगा उसने अपने कुछ लड़कों को अपने इस प्लान में शामिल कर लिया था लेकिन गलती से सपना के इस पूरे प्लानिंग की खबर छोटा शकील को पड़ गई। छोटा शकील उन दिनों दाऊद इब्राहिम का दाया हाथ हुआ करता था फिर क्या था एक रात जब सपना अपने कमरे में सो रही थी तो दाऊद इब्राहिम के कुछ गुंडों ने सपना के घर में घुसकर उसे चाकू से रौंद डाला। और इस प्रकार सपना का बदला अधूरा रह गया और उसकी हत्या हो गई।