शिक्षा

Hindi Language के लिए भारत ने संयुक्त राष्ट्र को दिए 6 करोड़ रुपये

NewsGram Desk

न्यूज़ग्राम हिन्दी: दुनिया भर में Hindi Language को बढ़ावा देते हुए इस भाषा को हर किसी तक पहुँचाने के लिए भारत ने संयुक्त राष्ट्र को 6 करोड़ की धनराशि प्रदान की है। यहाँ बात दें कि हिन्दी भाषा (Hindi Language) को उच्च स्तर तक ले जाने के लिए भारत सरकार निरंतर क्रियाशील है और इसी क्रम में भारत के उप स्थायी प्रतिनिधि आर. रवींद्र ने दुनिया भर में हिंदी भाषी आबादी के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के लिए संयुक्त राष्ट्र को 6 करोड़ रूपए का चेक सौंपा है।

संयुक्त राष्ट्र ने अपने एक बयान में हिंदी की पहुंच बढ़ाने के लिए किए गए प्रयास के बारे में बताते हुए बताया कि संयुक्त राष्ट्र के सार्वजनिक सूचना विभाग के सहयोग से 2018 में 'हिंदी संयुक्त राष्ट्र' परियोजना (Hindi United Nations Project) शुरू की गई थी। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य दुनिया भर में लाखों हिंदी भाषी लोगों के बीच पहुंच के साथ-साथ भाषा के प्रति जागरूकता फैलाना है।

इसके अतिरिक्त भारत 2018 से यूएन डिपार्टमेंट ऑफ ग्लोबल कम्युनिकेशंस (डीजीसी) के साथ लगातार काम कर रहा है और डीजीसी के समाचारों और मल्टीमीडिया सामग्री को हिंदी की मुख्यधारा में लाने के लिए हर तरह की मदद प्रदान कर रहा है।

2018 से ही, संयुक्त राष्ट्र अपनी वेबसाइट, सोशल मीडिया हैंडल और फेसबुक पेज के माध्यम से हिंदी भाषा में समाचार प्रसारित कर रहा है। इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र नियमित रूप से एक साप्ताहिक यूएन न्यूज-हिंदी ऑडियो बुलेटिन भी जारी करता है।

Edited By: Prashant Singh

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।