अखिलेश यादव ने महू जाकर बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की

(ians)

 

Akhilesh Yadav

विशेष दिन

अखिलेश यादव ने महू जाकर बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की

पूर्व मुख्यमंत्री यादव से एक संवाददाता ने लाडली बहना योजना को लेकर सवाल पूछा कि क्या मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) द्वारा शुरू की गई यह योजना अच्छी है?

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: संविधान (Constitution) निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) की जयंती के मौके पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) शुक्रवार को इंदौर के करीब स्थित अंबेडकर नगर पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। इस मौके पर उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सरकार बनने पर लाडली बहना (Ladli Behna) को छह हजार रुपये माह देने का वादा किया। पूर्व मुख्यमंत्री यादव से एक संवाददाता ने लाडली बहना योजना को लेकर सवाल पूछा कि क्या मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) द्वारा शुरू की गई यह योजना अच्छी है? तो यादव का जवाब था कि इस योजना में महिलाओं को छह हजार रुपये महीने मिलना चाहिए, समाजवादी सरकार बनेगी तो लाडली बहना को छह हजार रुपये की राशि देंगे।

मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने लाडली बहना योजना शुरू की है, जिसमें हर माह पात्र महिलाओं को एक हजार रुपये की राशि दिए जाने का प्रावधान है, इस तरह साल में 12 हजार रुपये महिलाओं को मिलेंगे।

अंबेडकरनगर में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ जयंत चौधरी और चंद्रशेखर आजाद भी थे, जिन्होंने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

--आईएएनएस/PT

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी