Success Stories - स्कूल में बच्चों को वेस्ट मैटेरियल्स से कुछ अच्छा और उपयोगी चीजे कैसे बना सकते है यह गुण सिखाया जाता है जिसे बनाने या सीखने में बच्चों को भी आनंद आता है लेकिन क्या आपने सोचा है की हम ऐसे वेस्ट मैटेरियल्स का उपयोग करके एक बिजनेस शुरू कर सकते है ? जी हां! केरल के त्रिशूर की रहनेवाली मारिया कुरियाकोस साल 2019 में अपनी नौकरी छोड़ कर खुद का बिजनेस शुरू करने का निर्णय लिया। 26 वर्षीय मारिया ने, साल 2017 में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स करने के बाद, एक कॉर्पोरेट कंपनी के साथ काम किया।
मारिया जब साल 2020 में केरल में रिसर्च कर रही थी तो उन्होंने देखा कि नारियल से तेल और कई चीज बनाई जा रही हैं, लेकिन नारियल के तेल के लिए उसका फल लेने के बाद उसका खोल फेंक दिया जाता है। इसके बाद मारिया ने नारियल के खोल से किचन और सजावटी सामान बनाने का काम शुरू किया।
मारिया का स्टार्टअप थेंगा, नारियल के खोल से घरों में इस्तेमाल होने वाले खास प्रोडक्ट बनाता है। ये प्रोडक्ट पर्यावरण के लिए अनुकूल होने के साथ-साथ बहुत खूबसूरत भी हैं। इसी वजह से चार साल में ही थेंगा के प्रोडक्ट्स की बिक्री खूब बढ़ गई है। अब हर साल मारिया एक करोड़ के प्रोडक्ट्स की बिक्री हो रही हैं। नारियल के खोल से बने उत्पाद लकड़ी बने प्रोडक्ट की तरह दिखते हैं। ये टिकाऊ तो होते ही हैं साथ ही ये दिखने में सुन्दर भी होते हैं। इनको बनाने में किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता। प्रोडक्ट में चमक के लिए कोकोनट ऑयल से ही घिसाई की जाती है। इनकी प्रोडक्ट्स की क्वॉलिटी लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है।
उन्होंने अपने बिजनेस के साथ लोगों को भी रोजगार का एक मौका दिया । आज मारिया के साथ काम से कम 40 लोग काम कर रहे हैं। कोई भी ऑर्डर आने पर उन्होंने अलग-अलग कारीगर के साथ मिलकर बड़े ऑर्डर को भी जल्द पूरा कर सकती हैं। मारिया के इस कदम से स्थानीय कारीगरों को भी काम मिला और उन्हें उनकी आमदनी बढ़ाने में मदद मिल रही है।