Success Story -सीतामढ़ी निवासी बबलू गुप्ता हाल ही में वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हुए है।(Wikimedia Commons) 
अन्य

आलू - प्याज बेच कर किया मेहनत, बन गए GST इंस्पेक्टर

न्यूज़ग्राम डेस्क

Success Story - सरकारी नौकरी के लिए न जाने कितने ही विद्यार्थी कितने सालों से कठिन परिश्रम करके परीक्षा देते है लेकिन सफल बस वही होते है जिनमे जज्बा होता है जो मेहनत करने से घबराते नहीं है ऐसे ही एक शक्श के बारे में आज हम आपको बताएंगे जो कभी हार के आगे अपने घुटने नही टेके। कोरबा के सीतामढ़ी निवासी बबलू गुप्ता की हाल ही में वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हुए है।

इसके लिए उन्होंने महंगी कोचिंग क्लास भी नहीं ली थी और न ही लाखों रुपए खर्च किए केवल खुद की मेहनत। बबलू गुप्ता के पिता संतोष गुप्ता पेशे से बाजार में आलू-प्याज बेचकर घर खर्च चलाते हैं। बबलू ने जब सिविल सर्विस की तैयारी करने का फैसला किया, तो उनके पास कोचिंग क्लास जाने के लिए पैसे नहीं थे। बबलू ने कठिन परिस्थितियों के आगे घुटने नहीं टेके और अपने फैसले पर अड़े रहे। उन्होंने अपने लगन से दिन रात मेहनत की और जीएसटी इंस्पेक्टर बनने में सफलता हासिल कर ही ली।

बबलू अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, बड़े भाई और अपनी मेहनत को देते हैं। (Wikimedia Commons)

बचपन से ही थे बुद्धिमान

बबलू बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में तेज विद्यार्थी थे इसलिए उनके पिता नही चाहते थे की वह बड़े होकर सब्जी बेचे उन्होने उसे पढ़ाई के लिए कभी नही रोका । बबलू ने 12वीं में 95.6 प्रतिशत अंक लाकर छत्तीसगढ़ के मेरिट सूची में 5वीं रैंक हासिल कर कोरबा जिला का नाम रोशन किया था। उसके बाद से लगातार मेहनत करते रहे। 2020 में एसएससी परीक्षा के समय पढ़ाई के साथ-साथ बुधवारी बाजार में बड़े भाई गोपाल गुप्ता के साथ आलू प्याज बेचने का काम करके परिवार में भी सहायता करते थे। बबलू ने यह परीक्षा एमटीएस पद पर कार्य करते हुए पास की है। फिलहाल वह केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग बिलासपुर में पद पर काम कर रहे है बबलू अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, बड़े भाई और अपनी मेहनत को देते हैं।

निराश नही हुए आगे बढ़े

बबलू कई प्रतियोगी परीक्षाओ में फेल भी हुए लेकिन हार से दर जाने वाले कहा जीत हासिल करते है यही कारण है कि आज अपनी मेहनत और लगन की बदौलत उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि पर पूरा परिवार बेहद खुश है। बबलू की मेहनत को करीब से देखने वाले उनके रूम मेट शुभम सिंह ने बताया इमानदारी से की गई मेहनत कभी जाया नहीं होती।

"दिल्ली सरकार के झूठ का कोई अंत नहीं है": बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मॉडल पर कसा तंज

“दिल्ली में शासन व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है”: डॉ. रायज़ादा ने केजरीवाल सरकार पर सीवेज की सफाई के भुगतान न करने पर किया हमला

“हमारा सच्चा भगवान है भारत का संविधान” : बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा

संसद में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा हो पुनः स्थापित: भारतीय लिबरल पार्टी

बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या के खिलाफ आवाज उठाते चिकित्सा समुदाय के पूरा समर्थन दिया