Tulsi Mala Niyam : तुलसी की माला धारण करने से व्यक्ति के जीवन से सभी संकट मिट जाते हैं लेकिन इस माला को धारण करने से पहले दिन एवं नियमों के बारे में पता होना चाहिए। (Wikimedia Commons) 
अन्य

किस दिन धारण करें तुलसी माला? जानिए सभी नियम

भगवान विष्णु को तुलसी बहुत प्रिय है और इसमें मां लक्ष्मी का वास माना गया है इसलिए तुलसी का पूजा करने से घर में खुशहाली और सुख-समृद्धि आती है। तुलसी के पौधे की तरह ही तुलसी की माला का भी विशेष महत्व होता है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

Tulsi Mala Niyam : घर में तुलसी का पौधा रखना बहुत शुभ माना जाता है और इसका सुबह-शाम नियमित रूप से पूजन किया जाता है। मान्यता है कि भगवान विष्णु को तुलसी बहुत प्रिय है और इसमें मां लक्ष्मी का वास माना गया है इसलिए तुलसी का पूजा करने से घर में खुशहाली और सुख-समृद्धि आती है। तुलसी के पौधे की तरह ही तुलसी की माला का भी विशेष महत्व होता है। तुलसी की माला धारण करने से व्यक्ति के जीवन से सभी संकट मिट जाते हैं लेकिन इस माला को धारण करने से पहले दिन एवं नियमों के बारे में पता होना चाहिए।

किस दिन धारण करें तुलसी माला?

यदि आप गले में तुलसी माला पहनना चाहते हैं तो आपके लिए माला धारण करने का शुभ दिन जानना बेहद जरूरी है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तुलसी माला धारण करने के लिए प्रदोष काल को शुभ माना गया है। प्रदोष काल यानि सूर्यास्त के बाद शाम का समय तुलसी माला धारण करने के लिए अच्छा होता है। शुभ दिन की बात करें, तो सोमवार, गुरुवार और बुधवार को भी तुलसी माता धारण कर सकते हैं लेकिन रविवार या अमावस्या के दिन गलती से भी तुलसी माला धारण नहीं करनी चाहिए।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तुलसी माला धारण करने के लिए प्रदोष काल को शुभ माना गया है। (Wikimedia Commons)

क्या है इसके लाभ

तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास माना गया है और इसलिए इसका पूजा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। ऐसे में यदि आप हमेशा तुलसी की माला गले में धारण करते हैं तो आपके जीवन में धन संबंधी समस्याएं दूर हो जाएंगे और सुख-समृद्धि बनी रहेगी। तुलसी माला पहनने के बाद मन में सकारात्मक विचार आते हैं।

पहनने के नियम

यदि आप तुलसी माला धारण कर रहे हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि इस पहनने के बाद मांस व मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। तुलसी माला धारण करने वाले जातक को तामसिक भोजन यानि लहसुन-प्याज के सेवन से भी दूर रहना चाहिए यदि किसी कारणवश तुलसी माला को गले से उतारा जाता है तो उसे दोबारा धारण करने से पहले गंगाजल से धोकर शुद्ध करना चाहिए।

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।