अपने 17 यात्रियों के बिना ही उड़ गयी एयर इंडिया की फ्लाइट(IANS)

 
राष्ट्रीय

अपने 17 यात्रियों के बिना ही उड़ गयी एयर इंडिया की फ्लाइट

कुवैत जाने वाला एयर इंडिया(Air India) एक्सप्रेस का एक विमान बुधवार को टिकट पर दिए गए प्रस्थान समय से तीन घंटे पहले उड़ गया, जिससे विजयवाड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 17 यात्री फंस गए

Author : न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी:  कुवैत जाने वाला एयर इंडिया(Air India) एक्सप्रेस का एक विमान बुधवार को टिकट पर दिए गए प्रस्थान समय से तीन घंटे पहले उड़ गया, जिससे विजयवाड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 17 यात्री फंस गए। यात्रियों को सुबह 11 बजे एयरपोर्ट पर सूचना दी गई कि विमान सुबह 9.55 बजे ही रवाना हो गया तो वे चौंक गए।

इन यात्रियों द्वारा दो दिन पहले बुक किए गए टिकट के अनुसार आईएक्स 695 उड़ान का प्रस्थान समय दोपहर 1.10 बजे था। यात्रियों ने शिकायत की कि उन्हें प्रस्थान के समय में बदलाव के बारे में कोई पूर्व सूचना नहीं थी, उन्हें 11 बजे रिपोर्ट करने के लिए कहा गया था, लेकिन नए प्रस्थान समय के बारे में सूचित नहीं किया गया।

जब यात्रियों ने हवाईअड्डे पर एयरलाइन कर्मचारियों से संपर्क किया, तो उन्हें बताया गया कि जिन वेबसाइटों के जरिए टिकट बेचे गए थे, उन पर समय में बदलाव के बारे में सूचित किया गया था।

फ्लाइट छूटने से मायूस यात्रियों में से एक पॉल ने कहा, "वे कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि हम प्रस्थान के समय में अचानक बदलाव के लिए वेबसाइटों को चेक करेंगे।"



विमान में केवल वही यात्री सवार हुए, जिन्होंने रीशेड्यूलिंग के बाद बुकिंग कराई थी।

फ्लाइट सुबह 9 बजे त्रिची से विजयवाड़ा पहुंची और 9.55 बजे कुवैत के लिए रवाना हुई। पहले यह घोषणा की गई थी कि फ्लाइट 12.15 बजे त्रिची से विजयवाड़ा पहुंचेगी और दोपहर 1.10 बजे कुवैत के लिए उड़ान भरेंगे।

हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा कि एयरलाइन ने कुछ मुद्दों के कारण प्रस्थान को पुनर्निर्धारित किया था, जो अंतर्राष्ट्रीय परिचालन में असामान्य नहीं है। उन्होंने यह भी दावा किया कि एयरलाइन ने कुछ यात्रियों को विकल्प मुहैया कराया है।

--आईएएनएस/VS

राजेश खन्ना से लेकर शशि कपूर तक: शर्मिला टैगोर ने सुपरस्टार्स के साथ जोड़ी बनाकर बॉलीवुड में पाया मुकाम

छत्तीसगढ़ : 1 करोड़ के इनामी रामधेर मज्जी समेत 11 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

सिंहावलोकन 2025 : ऐसी फिल्में जो बड़े बजट के साथ बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, बड़े एक्टर भी नहीं आए काम

साइमन जोंस : एशेज के भुला दिए गए हीरो, जिनकी रिवर्स स्विंग से पोंटिंग भी रहे खौफजदा

गोवा हादसा : क्लब मालिक सौरभ और गौरव के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी