अमृतसर बॉर्डर पर BSF की कार्रवाई : ड्रोन और हेरोइन बरामद, तस्कर गिरफ्तार IANS
राष्ट्रीय

अमृतसर बॉर्डर पर बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई, ड्रोन और हेरोइन बरामद, तस्कर गिरफ्तार

अमृतसर, भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन से हो रही नशा तस्करी पर बीएसएफ ने कार्रवाई, हेरोइन की खेप, दो ड्रोन और एक तस्कर गिरफ्तार।

Author : IANS

जानकारी के अनुसार, बीएसएफ इंटेलिजेंस विंग ने एएनटीएफ अमृतसर के साथ संयुक्त अभियान चलाते हुए भल्ला कॉलोनी के पास एक तस्कर को पकड़ा। तस्कर के पास से 300 ग्राम हेरोइन और एक कार बरामद की गई। प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया कि तस्कर ड्रोन के माध्यम से सीमा पार से आ रहे नशे की खेप को आगे सप्लाई करने वाले नेटवर्क का हिस्सा है। इसी कड़ी में तकनीकी निगरानी के आधार पर मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ (BSF) के जवानों ने हरदो रत्तन गांव के खेतों से एक डीजेआई माविक 3 ड्रोन बरामद किया। यह ड्रोन 545 ग्राम हेरोइन लेकर भारतीय सीमा में उतरा था। जवानों ने आसपास के क्षेत्र की घेराबंदी कर ड्रोन को सुरक्षित कब्जे में ले लिया।

एक अन्य खुफिया इनपुट पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ ने रायपुर कलां के खेतों से एक और हाई-टेक डीजेआई माविक 4 प्रो ड्रोन बरामद किया। ड्रोन के साथ 570 ग्राम हेरोइन भी जब्त की गई है। माना जा रहा है कि यह ड्रोन भी पाकिस्तान की ओर से उड़ाकर भारतीय क्षेत्र में भेजा गया था।

बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "पिछले 24 घंटों में कई तेज और मिलकर चलाए गए ऑपरेशन में बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर बॉर्डर पर बड़ी नार्को-स्मगलिंग की कोशिशों को कामयाबी से नाकाम कर दिया। एएनटीएफ अमृतसर के साथ एक संयुक्त अभियान में, बीएसएफ इंटेलिजेंस विंग ने भल्ला कॉलोनी के पास एक कार के साथ तस्कर को पकड़ा। तस्कर के पास से 300 ग्राम हेरोइन (Heroin) बरामद हुई।

बीएसएफ ने कहा कि टेक्निकल सर्विलांस इनपुट पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ सैनिकों ने हरदो रतन गांव के पास खेतों से एक डीजेआई माविक 3 ड्रोन बरामद किया, जो 545 ग्राम हेरोइन ले जा रहा था। इसके अलावा, एक और इंटेलिजेंस-बेस्ड ऑपरेशन में रायपुर कलां के पास खेत से 100 से ज्यादा ड्रोन जब्त किए गए।

बीएसएफ ने आगे कहा कि ये सफल ऑपरेशन देश को नारकोटिक्स ट्रैफिकिंग और ड्रोन-बेस्ड खतरों से बचाने के लिए BSF के सच्चे कमिटमेंट को दिखाते हैं।

[AK]

भारत में भी बच्चों के लिए लागू हो सोशल मीडिया बैन : सोनाक्षी सिन्हा

लियोनल मेसी तीन दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं, ऐसा है फुटबॉल लीजेंड का कार्यक्रम

चार लड़कियां, छह महीने का चैलेंज : मस्ती और भावनाओं से भरपूर 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' का ट्रेलर जारी

13 दिसंबर का इतिहास: श्रीलंका में सेना–लिट्टे संघर्ष से लेकर भारत–सोवियत पंचशील समझौता तक जानें क्या है ख़ास!

पवन कल्याण की पर्सनैलिटी राइट्स मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया अहम आदेश