महात्मा गांधी के पोते अरुण गांधी का निधन(IANS)

 

अरुण गांधी

राष्ट्रीय

महात्मा गांधी के पोते अरुण गांधी का निधन

सुशीला और मणिलाल गांधी के बेटे और महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi) के पोते अरुण गांधी(Arun Gandhi) का मंगलवार सुबह महाराष्ट्र के कोल्हापुर में निधन हो गया।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: सुशीला और मणिलाल गांधी के बेटे और महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi) के पोते अरुण गांधी(Arun Gandhi) का मंगलवार सुबह महाराष्ट्र के कोल्हापुर में निधन हो गया। उनके बेटे ने यह जानकारी दी। वह 89 वर्ष के थे और उनके परिवार में उनके बेटे तुषार, बेटी अर्चना, चार पोते और पांच परपोते हैं।



खुद को 'पीस फार्मर' बताने वाले अरुण गांधी का अंतिम संस्कार आज शाम कोल्हापुर में होगा।

उन्होंने बेथानी हेगेडस के साथ 'कस्तूरबा, द फॉरगॉटन वुमन', 'ग्रैंडफादर गांधी' और इवान तुर्क द्वारा सचित्र, 'द गिफ्ट ऑफ एंगर: एंड अदर लेसन फ्रॉम माई ग्रैंडफादर महात्मा गांधी' आदि किताबें लिखीं।

--आईएएनएस/VS

गणपति 2025: विचार, देशभक्ति और सोशल मीडिया

टीवी सितारों ने धूमधाम से विघ्नहर्ता का किया स्वागत, शेयर की तस्वीरें और वीडियो

दक्षिण कोरिया: अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री हान के गिरफ्तारी वारंट पर सुनवाई की

सीसीआई ने अदाणी समूह द्वारा जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड के अधिग्रहण को मंजूरी दी

राष्ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट में दो नए जजों आलोक अराधे और विपुल एम. पंचोली की नियुक्ति को दी मंजूरी