BSF ने बरामद की मिजोरम से सागौन की लकड़िया BSF (IANS)
राष्ट्रीय

BSF ने बरामद की मिजोरम से सागौन की लकड़िया

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने मिजोरम के सीमावर्ती इलाके से भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी बरामद की है।

Author : न्यूज़ग्राम डेस्क

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने मिजोरम के सीमावर्ती इलाके से भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी बरामद की है। ये अवैध लकड़ी तस्करी कर बांग्लादेश भेजी जा रही थी। BSF ने बुधवार को ये जानकारी साझा की है। BSF ने बताया कि एक खास इनपुट के आधार पर उन्हें पता चला कि लाखों रुपये कीमत की अवैध सागौन की लकड़ी मिजोरम के सीमावर्ती इलाके से बांग्लादेश तस्करी कर भेजी जा रही है। इस इनपुट के आधार पर BSF की मिजोरम-काचर यूनिट ने कार्यवाही करते हुए अवैध सागौन के 41 बड़े लट्ठे बरामद किए। इस पूरी कार्यवाही को बीएसएफ की मिजोरम-काचर सीमांत की 131 बटालियन ने अंजाम दिया।

जांच में पता चला कि ये अवैध सागौन के लट्ठे मिजोरम की कर्णफुली नदी के पास से बांग्लादेश के अंदर भेजे जा रहे थे। इसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। तस्करी से जुड़े गिरोह को पकड़ने के लिए आगे की छानबीन की जा रही है।


सीमा सुरक्षा बल मिजोरम और असम के सीमावर्ती इलाकों खासकर बांग्लादेश की सीमा पर विशेष पेट्रोलिंग करती है। इन इलाकों में अवैध तरीके से सागौन, शराब और मवेशियों की तस्करी बड़े पैमाने पर होती है। पिछले कुछ सालों में बीएसएफ ने इनकी तस्करी पर काफी हद तक लगाम लगाई है।

(आईएएनएस/AV)

भारत में भी बच्चों के लिए लागू हो सोशल मीडिया बैन : सोनाक्षी सिन्हा

लियोनल मेसी तीन दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं, ऐसा है फुटबॉल लीजेंड का कार्यक्रम

चार लड़कियां, छह महीने का चैलेंज : मस्ती और भावनाओं से भरपूर 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' का ट्रेलर जारी

अमृतसर बॉर्डर पर बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई, ड्रोन और हेरोइन बरामद, तस्कर गिरफ्तार

13 दिसंबर का इतिहास: श्रीलंका में सेना–लिट्टे संघर्ष से लेकर भारत–सोवियत पंचशील समझौता तक जानें क्या है ख़ास!