केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को सूरत में बुलेट ट्रेन स्टेशन का दौरा किया।  IANS
राष्ट्रीय

2027 में सूरत से बिलीमोरा तक दौड़ने लगेगी बुलेट ट्रेन, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया स्टेशन का निरीक्षण

सूरत, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को सूरत में बुलेट ट्रेन स्टेशन का दौरा किया। उन्होंने वहां चल रहे हाई-स्पीड रेल टर्नआउट के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सूरत के सरोली में बुलेट ट्रेन परियोजना के कार्य का भी निरीक्षण किया।

IANS

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आईएएनएस को बताया कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत जो पहला सेक्शन खुलेगा, वह सूरत से बिलीमोरा तक खुलेगा। वह 50 किमी का सेक्शन है। सूरत स्टेशन का काम कंप्लीट हो गया है और फिनिशिंग का काम चल रहा है। ट्रैक लिंक के काम में भी प्रोग्रेस है।

उन्होंने बताया कि शनिवार को पहला टर्नआउट लगाया है, जहां दो पटरियां जुड़ती या अलग होती हैं। 2027 में सूरत से बिलीमोरा सेक्शन शुरू करने की तैयारी है इस प्रोजेक्ट में गाड़ी औसत 320 किमी/घंटे और अधिकतम 350 किमी/घंटे की स्पीड से चलेगी।

हाई स्पीड होने के नाते बहुत सारी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। टर्न आउट का पूरा मूवमेंट इन रोलर बेरिंग्स पर होगा। कॉम्पोसिट्स स्लीपर्स हैं। पूरी नई टेक्नोलॉजी है, जिसमें फिक्स्ड की जगह मूविंग टर्न आउट है।

रेल मंत्री ने कहा कि यह वर्ल्ड की मोस्ट मॉडर्न टेक्नोलॉजी है। कई जगह एक्सपेंशन जॉइंट्स बने हैं। कई जगहों पर वेमपर्स लगे हैं, ताकि 320 किमी की स्पीड पर गाड़ी मूव करे तो उसके सारे वायब्रेशन को ऑब्सर्व कर सके। ऐसे कई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल इस प्रोजेवत में किया गया है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने सूरत में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की, जिसमें नई सेवाओं, उधना स्टेशन के पुनर्विकास की प्रगति और देश के ड्रीम प्रोजेक्ट (बुलेट ट्रेन) के बारे में जानकारी शेयर की।

इसके बाद रेल मंत्री अश्विनी ने शनिवार को शुरू हो रही उधना-ब्रह्मपुर अमृत भारत एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने बच्चों के साथ सेल्फी भी ली। इस दौरान बच्चे खासे उत्साहित दिखे।

[SS]

बीएसएनएल का स्मार्ट स्वदेशी 4जी नेटवर्क 26,700 गांवों को हाई-स्पीड इंटरनेट से जोड़ेगा

डोनाल्ड ट्रंप ने माइक्रोसॉफ्ट से ग्लोबल अफेयर्स हेड लिसा मोनाको को नौकरी से निकालने को कहा

1600 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी मामले में ईडी का एक्शन, जब्त कीं 155 करोड़ की अचल संपत्तियां

भुवन अरोड़ा ने खोला राज, सिर्फ 15 दिनों में पूरी की 'जनावर - द बीस्ट विदिन' की शूटिंग  

विद्या बालन ने साझा किया ट्रेडिशनल लुक, साड़ी में बिखेरा जलवा