पुरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किये गए, दहशत का माहौल(IANS)

 
राष्ट्रीय

पुरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किये गए, दहशत का माहौल

मंगलवार की शाम उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में भूकंप(Earthquake) के झटके कई सेकेंड तक के महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी:  मंगलवार की शाम उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में भूकंप(Earthquake) के झटके कई सेकेंड तक के महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। यूएस जियोलॉजिकल सर्विसेज के अनुसार, 6.5 तीव्रता के भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के जुर्म के 40 किमी दक्षिण पूर्व में था। भूकंप लगभग 190 किमी की गहराई में हुआ।

भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी(National Centre for Seismology) ने रात 10.17.27 बजे (IST) भूकंप की तीव्रता 6.6 मापा। इसका उपरिकेंद्र उत्तरी अफगानिस्तान में फैजाबाद के दक्षिण पूर्व में 133 किमी दक्षिण में था।



हालांकि, पूरे उत्तर भारत में कश्मीर से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक भूकंप के झटके महसूस किए गए और सोशल मीडिया पर लोगों ने बताया कि तेज झटके के कारण पंखे और अन्य उपकरण हिल रहे थे, जबकि कई लोग अपने घरों से बाहर भाग गए।

--आईएएनएस/VS

ब्रिटेन की पहली सिख महिला बॉक्सर : चरण कौर ढेसी ने तानों को मात देकर रचा इतिहास

जनता भाजपा को बिहार से भगाने का काम करेगी : तेजस्वी यादव

यूएस ओपन: जोकोविच और अल्काराज ने क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास

'इतना स्टाइल कहां से लाती हो', ब्लैक लुक में अक्षरा सिंह को देख फैंस ने पूछे सवाल

भ्रामरी प्राणायाम : मानसिक शांति और स्वास्थ्य का सरल उपाय, आयुष मंत्रालय ने बताए इसके लाभ