<div class="paragraphs"><p>शीशे में दरार आने के कारण एयर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग  (Image: Wikimedia Commons) </p></div>

शीशे में दरार आने के कारण एयर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग (Image: Wikimedia Commons)

 
राष्ट्रीय

शीशे में दरार आने के कारण एयर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: 180 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया(Air India) के पुणे-दिल्ली विमान के शीशे में दरार के बाद मंगलवार को यहां इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाईअड्डे पर सुरक्षित आपात लैंडिंग की गई। हवाईअड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित कर दी गई।

एक सूत्र ने कहा, उड़ान के पायलट ने आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध किया और यह अंतत: शाम 5.50 बजे आईजीआई पर उतरा।



पायलट को संदेह था कि कुछ गड़बड़ है और यह पता लगाने के लिए जांच की कि विंडशील्ड में दरार कैसे आया। अधिकारियों ने कहा कि हालांकि यह एक मामूली दरार थी, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्होंने आपात लैंडिंग करने का फैसला किया।

आशंका जताई जा रही है कि कोई पक्षी विंडशील्ड से टकराया होगा।

--आईएएनएस/VS

कहावतों में सुनते आ रहे हैं “तीस मार खान”, जानिए असल में कौन हैं ये?

चुनाव आयोग ने तेलंगाना राज्य में बदल दिया मतदान का समय, अब कड़ी धूप से बच सकेंगे मतदाता

रहस्यों से भरा है केदारेश्‍वर गुफा मंदिर, केवल एक स्तंभ पर है खड़ा

मई में कब है मोहिनी एकादशी? इस दिन व्रत रखने से सदा बनी रहती है श्री हरि की कृपा

ताजमहल को चमकाने में लग जाते हैं करोड़ों रुपए, एक खास तरीका का किया जाता है इस्तेमाल