शीशे में दरार आने के कारण एयर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग (Image: Wikimedia Commons)

 
राष्ट्रीय

शीशे में दरार आने के कारण एयर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

180 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया(Air India) के पुणे-दिल्ली विमान के शीशे में दरार के बाद मंगलवार को यहां इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाईअड्डे पर सुरक्षित आपात लैंडिंग की गई।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: 180 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया(Air India) के पुणे-दिल्ली विमान के शीशे में दरार के बाद मंगलवार को यहां इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाईअड्डे पर सुरक्षित आपात लैंडिंग की गई। हवाईअड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित कर दी गई।

एक सूत्र ने कहा, उड़ान के पायलट ने आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध किया और यह अंतत: शाम 5.50 बजे आईजीआई पर उतरा।



पायलट को संदेह था कि कुछ गड़बड़ है और यह पता लगाने के लिए जांच की कि विंडशील्ड में दरार कैसे आया। अधिकारियों ने कहा कि हालांकि यह एक मामूली दरार थी, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्होंने आपात लैंडिंग करने का फैसला किया।

आशंका जताई जा रही है कि कोई पक्षी विंडशील्ड से टकराया होगा।

--आईएएनएस/VS

23 अक्टूबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

क्या दुर्योधन के किरदार से अभिनेता पुनीत के साथ होने लगा था भेदभाव?

कमजोर और टूटते नाखून देते हैं बीमारी का संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज

इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म 'हक' का नया गाना 'कुबूल' रिलीज

Goddess Laxmi: क्यों भगवान विष्णु नहीं बल्कि भगवान गणेश के साथ पूजा जाता है मां लक्ष्मी को?