शीशे में दरार आने के कारण एयर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग (Image: Wikimedia Commons)

 
राष्ट्रीय

शीशे में दरार आने के कारण एयर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

180 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया(Air India) के पुणे-दिल्ली विमान के शीशे में दरार के बाद मंगलवार को यहां इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाईअड्डे पर सुरक्षित आपात लैंडिंग की गई।

Author : न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: 180 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया(Air India) के पुणे-दिल्ली विमान के शीशे में दरार के बाद मंगलवार को यहां इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाईअड्डे पर सुरक्षित आपात लैंडिंग की गई। हवाईअड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित कर दी गई।

एक सूत्र ने कहा, उड़ान के पायलट ने आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध किया और यह अंतत: शाम 5.50 बजे आईजीआई पर उतरा।



पायलट को संदेह था कि कुछ गड़बड़ है और यह पता लगाने के लिए जांच की कि विंडशील्ड में दरार कैसे आया। अधिकारियों ने कहा कि हालांकि यह एक मामूली दरार थी, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्होंने आपात लैंडिंग करने का फैसला किया।

आशंका जताई जा रही है कि कोई पक्षी विंडशील्ड से टकराया होगा।

--आईएएनएस/VS

सिंहावलोकन 2025 : ऐसी फिल्में जो बड़े बजट के साथ बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, बड़े एक्टर भी नहीं आए काम

साइमन जोंस : एशेज के भुला दिए गए हीरो, जिनकी रिवर्स स्विंग से पोंटिंग भी रहे खौफजदा

गोवा हादसा : क्लब मालिक सौरभ और गौरव के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

सोशल मीडिया 'रोस्टिंग' को तान्या मित्तल ने बताया अपनी ताकत, सलमान खान का जताया आभार

संसद के शीतकालीन सत्र 2025 के छठे दिन: लोकसभा में ‘वंदे मातरम’ पर चर्चा जारी