मृतक की पहचान जुगसलाई निवासी सोहेल अहमद (Sohail Ahmed) (22) के रूप में हुई है, वहीं घायल युवक का नाम अब्दुल सूफियान बताया गया है। पुलिस के अनुसार, यह वारदात रविवार शाम की है। बताया गया कि विनीत नामक युवक ने नशे के अवैध धंधे से जुड़ी बातचीत के बहाने सोहेल अहमद को बिरसानगर जोन नंबर-6 स्थित जंगल में बुलाया था।
सोहेल अपने दोस्त अब्दुल सूफियान के साथ बाइक से वहां पहुंचा। जंगल के भीतर एक नाले के पास ब्राउन शुगर के सौदे को लेकर दोनों पक्षों के बीच बातचीत शुरू हुई, जो जल्द ही विवाद में बदल गई। आरोप है कि विवाद के दौरान पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने अचानक सोहेल पर पीछे से जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद हमलावरों ने उसका गला रेत दिया। सोहेल की मौके पर ही मौत (Death) हो गई।
सोहेल को बचाने की कोशिश कर रहे उसके साथी अब्दुल सूफियान पर भी हमलावरों ने हमला किया। इस हमले में सूफियान के सिर और पीठ पर गंभीर चोटें आईं। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी जंगल के भीतर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद अब्दुल सूफियान ने साहस दिखाते हुए घटनास्थल पर अपनी बाइक छोड़ दी और मुख्य सड़क तक पहुंचा। वहां से उसने एक ऑटो पकड़ा और सीधे साकची थाना पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घायल सूफियान को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, सोहेल अहमद के शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
[AK]