<div class="paragraphs"><p>ज्योतिरादित्य सिंधिया ने Go First एयरलाइन की स्थिति को दुर्भाग्यपूर्ण बताया </p></div>

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने Go First एयरलाइन की स्थिति को दुर्भाग्यपूर्ण बताया

 

ज्योतिरादित्य सिंधिया(IANS)

राष्ट्रीय

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने Go First एयरलाइन की स्थिति को दुर्भाग्यपूर्ण बताया

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी:  गो फस्र्ट(Go First) एयरलाइन ने वित्तीय संकट के कारण 3 मई और 4 मई को अपनी उड़ानें स्थगित करने की घोषणा की है। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को इस घटनाक्रम को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। मंत्री ने घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "गो फस्र्ट को अपने इंजनों के संबंध में महत्वपूर्ण आपूर्ति श्रृंखला के मुद्दों का सामना करना पड़ा है। सरकार हर संभव तरीके से एयरलाइन की सहायता कर रही है। इस मुद्दे को शामिल हितधारकों के साथ भी उठाया गया है। फिर भी, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि परिचालन में बाधा से एयरलाइन की वित्तीय स्थिति को झटका लगा है।"

उन्होंने कहा कि सरकार को पता है कि एयरलाइन ने राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण(NCLT) के समक्ष स्वैच्छिक दिवाला समाधान कार्यवाही के लिए एक आवेदन दायर किया है।

सिंधिया ने कहा, "न्यायिक प्रक्रिया के अपने पाठ्यक्रम को चलाने के लिए इंतजार करना विवेकपूर्ण है। इस बीच, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरलाइन को उड़ानों के अचानक निलंबन पर नोटिस जारी किया है। यह वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था करने के लिए एयरलाइन पर निर्भर है। यात्रियों के लिए, ताकि असुविधा कम से कम हो।"



इससे पहले दिन में, डीजीसीए ने गो फस्र्ट को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जब एयरलाइन ने अचानक 3 से 4 मई के लिए ताजा बुकिंग रद्द कर दी थी।

एक अधिकारी ने कहा कि डीजीसीए को हाल ही में पता चला कि गो फस्र्ट ने नियामक प्राधिकरण को कोई पूर्व सूचना दिए बिना 3 और 4 मई को अपनी सभी निर्धारित उड़ानें रद्द कर दी हैं।

एविएशन वॉचडॉग के मुताबिक, एयरलाइन द्वारा अचानक रद्द करने के इस कृत्य को शेड्यूलिंग के लिए मंजूरी की शर्तो का उल्लंघन माना जा रहा है।

जबकि विमानन कंपनी ने 3 और 4 मई के लिए उड़ानें निलंबित कर दी हैं। इसने अगले दो दिनों के लिए बुकिंग लेना भी बंद कर दिया है।

--आईएएनएस/VS

भारतीय लिबरल पार्टी ने दिल्ली के 3 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का किया नामांकन

ब्रह्म मुहूर्त में देवी-देवता आते हैं पृथ्वी पर, जानिए इस दौरान किन कामों को करना नहीं है उचित

पिता ने बेटे को रटाकर लाया सारे सवालों का जवाब, जस्टिस लीला सेठ ने पकड़ लिया झूठ

इस मंदिर में भगवान शिव के अंगूठे की होती है पूजा, मंदिर के गर्भ गृह में बनी है ब्रह्म खाई

बिहार के नदियों में पानी की जगह दिख रहे हैं रेत, जिससे खेती और पशुपालन में आ रही है बाधा