युवाओं को किया महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आमंत्रित IANS
राष्ट्रीय

लोक सभा ने देश भर के युवाओं को किया महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आमंत्रित

ये युवा संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में केंद्रीय मंत्रियों एवं अन्य गणमान्य लोगों के साथ महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देंगे।

न्यूज़ग्राम डेस्क

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) की जयंती पर लोक सभा सचिवालय ने देश के 28 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के स्कूलों और कॉलेजों से चयनित 99 युवा प्रतिभागियों को आमंत्रित किया है। देश भर से आए ये युवा संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में केंद्रीय मंत्रियों एवं अन्य गणमान्य लोगों के साथ महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देंगे।



इन युवा प्रतिभागियों का चयन भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय तथा युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से किया गया है। इनमें से 30 चयनित युवा प्रतिभागी देश के विकास में राष्ट्रीय नेताओं के योगदान के बारे में अपने विचार भी रखेंगे।

पूर्व प्रधानमंत्री, लाल बहादुर शास्त्री



आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में शिक्षा मंत्रालय तथा युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के समन्वय से लोकसभा सचिवालय के संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है।

बताया जा रहा है कि, संसद के दौरे के दौरान देश भर से आए इन युवाओं को संसद के दोनों सदनों के कक्ष, संसदीय ग्रंथालय के साथ-साथ कर्तव्य पथ, राष्ट्रीय युद्ध स्मारक और राजघाट भी ले जाया जाएगा।

(आईएएनएस/HS)

'मुझे अब याद नहीं...' करीना ने फैंस के साथ मजेदार अंदाज में शेयर की माता-पिता से जुड़ी दिलचस्प समस्याएं

Parliament Winter Session 2025: लाइव अपडेट्स

शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए कुछ वक्त देना ही काफी, रोजाना सूर्य नमस्कार के अद्भुत फायदे

मुंबई: ड्रग्स तस्करी मामले में दंपति गिरफ्तार, 2 करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ बरामद

कूड़े में न फेंकें मटर के छिलके, इसमें छिपे हैं सेहत के असली खजाने