इस सतरंगी रेलवे स्टेशन का नाम बताओ : अश्विनी वैष्णव

 

सतरंगी रेलवे स्टेशन का नाम बताओ(IANS)

राष्ट्रीय

इस सतरंगी रेलवे स्टेशन का नाम बताओ : अश्विनी वैष्णव

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: देश के एक रेलवे स्टेशन(Railway Station) को 'सतरंगी रे'(Satrangi Re) बताते हुए उसकी पेंटिंग और रंग को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव(Ashwini Vaishnav) ने जनता से सवाल किया।

दरअसल ट्वीटर पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के ताजे अपडेट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उन्होंने एक स्टेशन की तस्वीर साझा करते हुए शुक्रवार को लिखा, सतरंगी रे! इस स्टेशन का अनुमान लगाओ?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस ट्वीट को दस लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। लोगों ने भी ज्यादा समय नहीं लिया और जल्दी से अपने जवाब रिप्लाई बॉक्स में डाल दिए। उत्तर है ये मुंबई सेंट्रल स्टेशन है।

इससे पहले पश्चिमी रेलवे ने अपने फेसबुक पेज पर यही तस्वीर शेयर की थी और इसके आर्टवर्क के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि, कभी-कभी आपको केवल रंग की थोड़ी फुहार की जरूरत होती है! रंग हम जो कुछ भी देखते हैं उसे जीवन देते हैं। मुंबई सेंट्रल के अग्रभाग को रंगीन जीवंत पिगमेंट से रंगा गया है जो इसकी समरूपता का विवरण देता है और सुखद भावनाओं को दशार्ता है। ये इस प्रकार मुंबई की भावना को बढ़ाता है।



अश्विनी वैष्णव को अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स के साथ अक्सर तस्वीरें और संदेश साझा करते हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने एक बच्ची का आराम से कंबल पर बैठकर खिड़की से बाहर देखने का वीडियो शेयर किया था। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, बेबी ऑन बोर्ड! प्लेन की सीट या ट्रेन की सीट? अनुमान लगाना।

गौरतलब है कि हाल ही में रेलमंत्री अश्विनि वैष्णव ने कहा था कि आने वाले वर्षो में देश को रेलवे का नया रूप देखने को मिलेगा।

--आईएएनएस/VS

"दिल्ली सरकार के झूठ का कोई अंत नहीं है": बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मॉडल पर कसा तंज

“दिल्ली में शासन व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है”: डॉ. रायज़ादा ने केजरीवाल सरकार पर सीवेज की सफाई के भुगतान न करने पर किया हमला

“हमारा सच्चा भगवान है भारत का संविधान” : बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा

संसद में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा हो पुनः स्थापित: भारतीय लिबरल पार्टी

बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या के खिलाफ आवाज उठाते चिकित्सा समुदाय के पूरा समर्थन दिया