महाराष्ट्र के दो शहरों के नाम बदलें गए (IANS)

 

औरंगाबाद और उस्मानाबाद 

राष्ट्रीय

महाराष्ट्र के दो शहरों के नाम बदलें गए, आज ही जानें यह बदलाव

केंद्रीय अधिसूचना के अनुसार, औरंगाबाद को अब 'छत्रपति संभाजीनगर (Chatrapati Sambhajinagar)' और उस्मानाबाद को एक 'धाराशिव (Dharashiv)' के रूप में जाना जाएगा।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: अब तक कई जिलों और शहरों के नाम बदले जा चुके हैं। इन जिलों और शहरों के नाम ऐसे व्यक्ति के नाम पर रखे जा रहें हैं। जिनका इन्हें पहचान दिलाने में बहुत बड़ा योगदान रहा है। केंद्र सरकार (Central Government) ने शुक्रवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) के मराठवाड़ा क्षेत्र के औरंगाबाद (Aurangabad) और उस्मानाबाद (Usmanabad) शहरों के नाम बदलने की अधिसूचना जारी की है। केंद्रीय अधिसूचना के अनुसार, औरंगाबाद को अब 'छत्रपति संभाजीनगर (Chatrapati Sambhajinagar)' और उस्मानाबाद को एक 'धाराशिव (Dharashiv)' के रूप में जाना जाएगा।

रिपोर्ट के अनुसार, यह महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) द्वारा 20 अक्टूबर 2022 को केंद्र सरकार को लिखे गए नामों के परिवर्तन की मांग के बाद आया है, जिन्हें राज्य मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी दे दी गई थी। केंद्र के द्वारा अधिसूचना जारी करने के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fandavis) ने इसे संभव बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का आभार व्यक्त किया।

बता दे कि इससे पहले उत्तरप्रदेश (Uttarpradesh) में शहरों के नाम बदलने की मांग उठी थी। अभी हाल ही में भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 'अमृत महोत्सव' की थीम को ध्यान में रखते हुए मुगल गार्डन का नाम बदलकर 'अमृत उद्यान' कर दिया गया था।

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।