सांसद अरुण भारती लोकसभा में राहुल गांधी के वोट चोरी बयान पर पलटवार करते हुए। IANS
राजनीति

राहुल गांधी के पास सबूत हैं तो कोर्ट जाएं, दुष्प्रचार करने से कुछ नहीं होगा : सांसद अरुण भारती

पटना, लोजपा (रामविलास) सांसद अरुण भारती (Arun Bharti) ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दावा किया है कि बिहार में भी वोट चोरी हुई। लोजपा (रामविलास) सांसद ने कहा कि राहुल गांधी के पास सबूत हैं तो कोर्ट जाएं, दुष्प्रचार करने से कुछ नहीं होगा।

IANS

बिहार (Bihar) में पहले चरण के लिए 6 नवंबर को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। इसके बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भारत के मेरे युवा और जेन-जी साथियों, मैंने सबूतों के साथ साबित किया था कि कैसे हरियाणा में वोट चोरी के ज़रिए सरकार चोरी की गई, और एक पूरे राज्य का जनमत छीन लिया गया। कुछ दिनों पहले बिहार में मैंने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ भी की थी, ताकि जनता को एसआईआर के माध्यम से बड़े पैमाने पर मतदाता सूची में हो रही हेराफेरी के बारे में जागरूक किया जा सके। आज, बिहार के कोने-कोने से आ रही खबरें और वीडियो वोट चोरी के सबूतों की कड़ी को और मजबूत कर रहे हैं।

लोजपा (रामविलास) सांसद अरुण भारती ने पहले चरण में हुई बंपर वोटिंग पर प्रसन्नता जताई। मीडिया से बातचीत में उन्होंने राहुल गांधी के एक पोस्ट पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी बहुत सारे आरोप लगाते हैं, लेकिन उनके पास आरोपों का ठोस आधार नहीं होता। जिसके पास सबूत होता है, वह कोर्ट जाता है। प्रेस के सामने बात रखने से कुछ नहीं होगा, अदालत जाना चाहिए। सिर्फ दुष्प्रचार करने से कुछ नहीं होगा।

पहले चरण के मतदान पर बोलते हुए सांसद अरुण भारती ने कहा कि महिलाओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने सुनिश्चित किया कि भ्रष्टाचार और जंगलराज वाली सरकार वापस न आए। विकास की गति और वर्तमान में लोगों को लाभान्वित करने वाली जनकल्याणकारी पहलें जारी रहनी चाहिए। विकास की रफ्तार कायम रहनी चाहिए।

राजद (RJD) विधायक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हार की हताशा साफ तौर पर देखने को मिल रही है। अब उनकी जुबान से यह दिख रहा है। भाई वीरेंद्र Virendra की संस्कृति इतिहास हार की हताशा में दिख रहा है। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कहीं से उचित नहीं है। राजद हार की ओर बढ़ रही है, इसलिए वे इस स्तर पर आए हैं।

कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए सांसद ने कहा कि बिहार से फैक्ट्रियां चली गईं। रोजगार के लिए युवा पलायन करने लगे, इसमें कांग्रेस का हाथ रहा है।

[AK]

जंगलराज की वापसी कोई नहीं चाहता, फिर से बनेगी एनडीए सरकार : भाजपा प्रवक्ता रवि त्रिपाठी

हरियाणा में चुनाव नहीं, होलसेल में चोरी हुई थी : राहुल गांधी

बिहार चुनाव: मुख्यमंत्री नीतीश ने पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान के लिए जनता का धन्यवाद किया

बिहार में बन रही एनडीए सरकार, महागठबंधन का अस्तित्व खतरे में: दिनेश शर्मा

बिहार चुनाव में महुआ सीट से जीत रहा जन शक्ति जनता दल: तेज प्रताप यादव