हाल ही में कुंवर विजय प्रताप सिंह (Kunwar Vijay Pratap Singh) ने एक पॉडकास्ट में यह कह दिया कि जिस तरह की सरकार होती है, उसी तरह की वहां की व्यवस्था भी होती है। आज पंजाब के हर विभाग में दलाल और भ्रष्ट अफसरों का संगठन है। उन्होंने आगे कहा की अगर कोई नया अधिकारी किसी विभाग में आता है, तो सबसे पहले उसकी आवभगत उन्ही लोगो द्वारा होती है।
उन्होंने ऐसा बयान इसलिए दिया क्योकि कुछ समय पहले सीबीआई ने हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत लेते अरेस्ट किया गया था, और उनके घर में करीब 7 करोड़ का कैश , ढाई किलो सोना बरामद किया गया था।
इतना ही नहीं कुंवर विजय प्रताप सिंह ने एक बड़ी की दिलचस्प और अनुशाषित लोगो को पसंद आने वाली और चौका देने वाली बात कही है, उन्होंने बताया कि हरचरण सिंह भुल्लर (Harcharan Singh Bhullar) के घर जितने पैसे मिले, उससे कई गुना ज्यादा पैसे उनके सीनियर अफसरों और नेताओ के पास गए होंगे। यह बहुत आम बात है कि भ्रष्ट अफसरों का नेताओ के पास और भ्रष्ट नेताओ का पैसा अफसरों के पास पहुंच जाता है और रखा रहता है।
आपको बता दें कि कुंवर विजय प्रताप सिंह को कुछ महीने पहले ही आम आदमी पार्टी ने उनके ऐसे ही खुले बयान के कारण 29 जून को सस्पेंड कर दिया है।
कुंवर विजय प्रताप सिंह 2021 में पंजाब पुलिस की नौकरी छोड़कर आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया था और अमृतसर नॉर्थ से चुनाव जीतकर विधायक बने थे।
[Rh/SS]