बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति बैठक 16 अगस्त Pic: PTI 
राजनीति

MP-CG चुनावी के लिए BJP उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ क्या आने वाले चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी कमर कसना शुरू कर दी है। MP और CG में अभी चुनावी कार्यक्रम का इलाज भी नहीं हुआ उससे पहले बीजेपी ने 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क

भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करती है इस लिस्ट में सारी वह सिम हैं जहां पर बीजेपी पिछली बार चुनाव जीतने में नाकामयाब रही थी। भाजपा केंद्रीय कमेटी की बैठक 16 अगस्त को हुई थी जिसके बाद 24 घंटे के अंदर बीजेपी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए 60 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में मध्य प्रदेश की 39 और छत्तीसगढ़ की 21 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम है।

इस पहली लिस्ट को दबीजेपी की नई रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। जिसमें मुख्य ध्यान उन सीटों पर है जिसमे पिछले चुनाव में बीजेपी जीतने में नाकामयाब रही थी। लिस्ट जारी होने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक वीडियो संदेश में कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि - कांग्रेस कर रही थी 1 साल पहले उम्मीदवार घोषित करेंगे, 6 महीने पहले उम्मीदवार घोषित करेंगे। बीजेपी मैदान में हैं और युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटी है हमने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।

बीजेपी की ओर से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव अभियान की कमान खुद गृहमंत्री राजनीति में चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने संभाल रखी है। ऐसे में अमित शाह लगातार इन दोनों राज्यों के दौरे कर रहे हैं। आने वाले 2024 के आम चुनाव को देखते हुए भी बीजेपी किसी भी तरह से अपनी हिंदी पट्टी के राज्यों को लेकर ढलाई बरतने के मोड में नहीं है।

बीजेपी ने सबसे पहले मुश्किल माने जाने वाली सीटों पर अपने उम्मीदवार को घोषित कर कर एक कड़ा संदेश दिया है कि वह आसानी से हार मानने वाली नहीं है। इसका फोकस ऐसी सीटों पर अधिक है जहां पर वह जीत नहीं पा रही है। और इसका एक और कारण यह भी हो सकता है कि मुश्किल सीटों पर टिकट के दावेदार कम होते हैं जिससे पार्टी के लिए पैसा लेना आसान हो जाता है।

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।