प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Wikimedia
राजनीति

पीएम नरेंद्र मोदी की लोगों से अपील, कहा अपना ही चुनावी रिकॉर्ड तोड़ें गुजरात के लोग

न्यूज़ग्राम डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को गुजरात (Gujarat) के लोगों से विधानसभा चुनाव जीतने के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने में उनका साथ देने की अपील की। उन्होंने संकेत दिया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) के नेतृत्व में उनकी पार्टी को मोदी के पुराने रिकॉर्ड (2002 के विधानसभा चुनाव में 127 सीटें) तोड़ते हुए अधिक से अधिक सीटें जीतनी चाहिए।

वलसाड जिले के नाना पोंधा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने नया नारा दिया - 'मैंने गुजरात बनाया' और कहा कि पिछले 20 वर्षो में प्रत्येक गुजराती ने राज्य के विकास और प्रगति में योगदान दिया है।

मोदी ने आदिवासियों से कहा कि 20 साल पहले आदिवासी क्षेत्रों में विकास नहीं हुआ था, और उनके नेतृत्व में राज्य सरकार ने आदिवासी क्षेत्र के विकास की पहल की और शिक्षा (education) वहां तक पहुंची है।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने इस कार्यकाल के दौरान 'कन्या केलवानी' के साथ लड़कियों की शिक्षा पर ध्यान केंद्रित किया और यह 20 साल बाद परिणाम दे रही है। मछुआरा समुदाय के विकास और प्रगति के लिए भाजपा ने कई बंदरगाह विकसित किए, जिससे उनके लिए मछली पकड़ना आसान हो गया।

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि 10 साल पहले, बिजली (electricity) की आपूर्ति सभी तक नहीं पहुंचती थी और दिन में कुछ समय के लिए ही उपलब्ध होती थी और शाम को जब लोग रात के खाने के लिए बैठते थे तब बिजली नहीं होती थी, लेकिन अब, दूरदराज के इलाकों में लोगों को निर्बाध बिजली की आपूर्ति मिलती है। इसी तरह नल से हर घर में पानी पहुंचा है।

आईएएनएस/RS

दूध में मिलाया जा रहा है ऑक्सोटोसिन, हाईकोर्ट ने डेयरी कॉलोनी को लगाई फटकार

असम में रहने वाले ये लोग नहीं दे सकते हैं वोट, जानिए क्या है वजह

भारतीय लिबरल पार्टी ने दिल्ली के 3 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का किया नामांकन

ब्रह्म मुहूर्त में देवी-देवता आते हैं पृथ्वी पर, जानिए इस दौरान किन कामों को करना नहीं है उचित

पिता ने बेटे को रटाकर लाया सारे सवालों का जवाब, जस्टिस लीला सेठ ने पकड़ लिया झूठ