सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा का बिहार विकास पर बयान| IANS
राजनीति

20 सालों में बिहार विकास के मामले में पिछड़ गया: सपा नेता रविदास मेहरोत्रा

लखनऊ, बिहार विधानसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा ​ने एनडीए NDA गठबंधन पर निशाना साधा है।

IANS

सपा नेता ने कहा कि पिछले 20 सालों से बिहार में एनडीए (NDA) की सरकार रही है और इस दौरान अराजकता का माहौल रहा है। इन 20 सालों में बिहार विकास के मामले में पिछड़ गया है।

उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों में जो नुकसान हुआ है, उसे 20 महीनों में ठीक करने का काम महागठबंधन की सरकार करेगी। अपराध बढ़े हैं, लोगों को परेशानी हुई है, और किसानों और महिलाओं का शोषण हुआ है; ये सब ठीक किया जाएगा।

समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा (Ravidas Mehrotra) ने कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश में जंगलराज, माफिया राज और गुंडागर्दी का बोलबाला है। हम बार-बार मांग करते रहे हैं कि दोनों राज्यों के शीर्ष 20 अपराधियों की सूची सार्वजनिक की जाए।

उन्होंने कहा कि वे शहाबुद्दीन को अपराधी कहते हैं, लेकिन उन पर कभी कोई आरोप साबित नहीं हुआ।

सपा नेता ने कहा कि भाजपा नेता कोई वास्तविक काम नहीं करते। वे केवल नाम बदलकर जनता को गुमराह करते हैं। एनडीए सरकार ने बिहार में 20 साल तक लगातार शासन किया, उन्होंने वह काम क्यों नहीं किया जिसका वे अब वादा कर रहे हैं? भाजपा की कथनी और करनी में बहुत अंतर है। नाम बदलने और विकास के नाम पर हजारों करोड़ रुपए लूटे गए हैं।

इससे पहले सपा नेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि लोकतंत्र में सबको अधिकार है कि वो दूसरों से वोटों का बंटवारा न करने की अपील करे। अगर कोई किसी जाति या धर्म विशेष की रक्षा या सम्मान और उनके अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होने की बात करता है तो इसमें कुछ भी अनुचित नहीं है।

[AK]

राहुल गाँधी का "वोटर फ्रॉड" आरोप: ब्राज़ील मॉडल का इस्तेमाल कर वोटर फ्रॉड का लगाया आरोप

लोकसभा चुनाव की तरह बिहार में भी फेल होंगे एनडीए के दावे, बनेगी महागठबंधन की सरकार: प्रमोद तिवारी

बिहार में एनडीए सरकार एक घोषणा बताए जो पांच साल में पूरी की हो: इमरान मसूद

बिहार की जनता को विकास चाहिए न कि पहले का जंगलराज, संतोष कुमार सुमन ने राजद पर साधा निशाना

बिहार: पहले चरण के मतदान से पहले बड़ा उलटफेर, मुंगेर से जन सुराज के प्रत्याशी भाजपा में शामिल