मुख्यमंत्री शिवराज सिंह। IANS
राजनीति

मप्र के गांव-गांव में चलेगा मिट्टी बचाओ अभियान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सद्गुरू वासुदेव जग्गी के मिट्टी बचाने के संदेश को प्रदेश के हर गांव और विकासखंड तक ले जाया जाएगा।

न्यूज़ग्राम डेस्क

मध्य प्रदेश के गांव-गांव में मिट्टी बचाओ अभियान चलाया जाएगा, इसके लिए जन अभियान परिषद और ईशा फाउंडेशन के बीच करार हुआ है। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सद्गुरु वासुदेव जग्गी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सद्गुरू वासुदेव जग्गी के मिट्टी बचाने के संदेश को प्रदेश के हर गांव और विकासखंड तक ले जाया जाएगा। राज्य सरकार इस दिशा में ईशा फाउंडेशन के साथ मिलकर कार्य करेगी। मिट्टी बचाने के लिए मध्यप्रदेश जन-अभियान परिषद द्वारा सेव स्वाईल अभियान में जन-जागरण गतिविधियां चलाई जायेंगी।

मुख्यमंत्री चौहान ने ईशा फाउंडेशन और म.प्र. जन-अभियान परिषद के बीच एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर के बाद संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा, मिट्टी बचाने के लिए राज्य शासन और ईशा फाउंडेशन जो रोडमेप बनायेंगे, उसे जन-अभियान परिषद और ईशा फाउंडेशन मिलकर क्रियान्वित करेंगे।

मुख्यमंत्री चौहान और सद्गुरू वासुदेव जग्गी की उपस्थिति में एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर हुए। यह एम.ओ.यू. मिट्टी बचाने के लिए अभियान संचालित करने के संबंध में है। अटल बिहारी वाजपेई सुशासन संस्थान में हुए कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जन-अभियान परिषद के महानिदेशक बी.आर. नायडू, उपाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र जामदार तथा फाउंडेशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

(आईएएनएस/JS)

जब पुरुलिया के आसमान से होने लगी बंदूकों की बारिश! जानें इस खतरनाक हादसे की पूरी कहानी!

भारत निर्वाचन आयोग: ताक़त, दबाव और कमज़ोरियाँ

खूबसूरती के पीछे छिपी है मौत! दुनिया की 10 सबसे खतरनाक जगहें जहां मौत देती है दस्तक!

सत्ता, शानो-शौकत और साज़िशों से घिरी ईरान की बाग़ी शहज़ादी अशरफ़ पहलवी की कहानी

कबीर बेदी: प्यार, जुदाई और नई शुरुआत