अग्निवीरों के पहले बैच को प्रधानमंत्री ने संबोधित किया (IANS)

 

तीनों सेनाओं के अग्निवीर

राष्ट्रीय

अग्निवीरों के पहले बैच को प्रधानमंत्री ने संबोधित किया

प्रधानमंत्री ने पुष्टि की है कि युवा अग्निवीर सशस्त्र बलों को और अधिक युवा और तकनीक की समझ रखने वाले बनाएंगे।

न्यूज़ग्राम डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार को तीनों सेवाओं के अग्निवीरों (Agniveer) के पहले बैच को संबोधित किया, जिन्होंने अपना बुनियादी प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्हें योजना का अग्रदूत बताया।

उन्होंने अग्निवीरों को बधाई दी और कहा कि "यह परिवर्तनकारी नीति हमारे सशस्त्र बलों को मजबूत करने और उन्हें भविष्य में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार करने में एक गेम चेंजर होगी।"

प्रधानमंत्री ने पुष्टि की है कि युवा अग्निवीर सशस्त्र बलों को और अधिक युवा और तकनीक की समझ रखने वाले बनाएंगे।

मोदी ने अग्निवीरों से अपनी पसंद के क्षेत्रों में अपने कौशल को बेहतर बनाने पर काम करने के साथ-साथ नई चीजें सीखने के लिए उत्सुक बने रहने का आह्वान किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी में युद्ध लड़ने का तरीका बदल रहा है।

संपर्क रहित युद्ध के नए मोर्चो और साइबर युद्ध की चुनौतियों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि तकनीकी रूप से उन्नत सैनिक हमारे सशस्त्र बलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे

नरेंद्र मोदी 

प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि कैसे यह योजना महिलाओं को और अधिक सशक्त बनाएगी और इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि कैसे महिला अग्निवीर नौसेना बलों में गौरव बढ़ा रही हैं। उन्होंने कहा कि वह तीनों बलों में महिला अग्निवीरों को देखने के लिए उत्सुक हैं।

आईएएनएस/PT

बिहार चुनाव : करगहर विधानसभा में शिक्षा और विकास की चुनौती बड़ा मुद्दा

डेहरी विधानसभा सीट: राजद और लोजपा (रामविलास) के बीच कांटे की टक्कर, किस ओर घूमेगी घड़ी की सुई?

नोखा विधानसभा सीट: खुलेगा जदयू का खाता या राजद लगाएगी जीत की हैट्रिक, 11 नवंबर को मतदाता लिखेंगे फैसला

फिल्म सेट पर ताले लटके तो वैष्णो देवी के लिए निकले बोनी कपूर, शेयर किया इंडस्ट्री में हड़ताल का किस्सा

मोकामा में खून से सनी सियासत: लालू के करीबी दुलारचंद यादव की हत्या, अनंत सिंह पर लगा हत्या का आरोप !