राबड़ी देवी: IRCTC के मामले में CBI पूछताछ करने आयी थी घर

 

IANS

राष्ट्रीय

राबड़ी देवी: IRCTC के मामले में CBI पूछताछ करने आयी थी घर

बिहार(Bihar) की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी(Rabri Devi) ने सोमवार को खुद ऐलान किया कि सीबीआई(CBI) की एक टीम IRCTC की नौकरी के बदले जमीन मामले में पूछताछ करने उनके आवास पर पहुंची।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी:  बिहार(Bihar) की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी(Rabri Devi) ने सोमवार को खुद ऐलान किया कि सीबीआई(CBI) की एक टीम IRCTC की नौकरी के बदले जमीन मामले में पूछताछ करने उनके आवास पर पहुंची। सीबीआई ने राजद प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav), उनकी पत्नी राबड़ी देवी और 14 अन्य को पटना में नौकरी घोटाले में तलब किया है। राबड़ी देवी ने पूछताछ के लिए सीबीआई को सोमवार का समय दिया था।

तीन एसयूवी में सवार 12 सदस्यों की टीम सोमवार को सुबह 10 बजे राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची और 4 घंटे रुकी, दोपहर 2 बजे निकली। टीम के जाने के बाद राबड़ी देवी विधान परिषद में चल रहे बजट सत्र की कार्यवाही में शामिल होने पहुंचीं।

राबड़ी देवी ने विधान परिषद पहुंचने के बाद संवाददाताओं से कहा, "इस तरह की छापेमारी और पूछताछ एक नियमित प्रक्रिया है। कुछ भी नहीं हुआ है।"

इस बीच सीबीआई ने इस मामले में लालू प्रसाद को भी तलब किया है और एक टीम मंगलवार को नई दिल्ली में उनसे पूछताछ करेगी।



इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीबीआई की पूछताछ पर चिंता जताते हुए विधानसभा परिसर के गलियारे में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की और उनसे इस बारे में पूछा।

तेजस्वी यादव ने कहा, "पूछताछ अब खत्म हो गई है और वह बजट सत्र में भाग लेने के लिए बिहार विधान परिषद जा रही हैं।"

कथित घोटाला कथित तौर पर यूपीए-1 सरकार में लालू प्रसाद के रेलमंत्री के कार्यकाल के दौरान हुआ था।

--आईएएनएस/VS

गोनू झा : मिथिला के लोकनायक, जिनकी कहानियाँ आज भी दिलों में बसती हैं

दामाद संस्कृति: क्यों भारतीय घरों में दामाद को अब भी भगवान जैसा माना जाता है

काजल राघवानी का धमाकेदार गाना 'पायल घुंघुरवाला' रिलीज, डांस मूव्स ने मचाया तहलका

बिहार के बाद अब पूरे देश में एसआईआर कराने की तैयारी, चुनाव आयोग ने 10 सितंबर को बुलाई बैठक

खुदरा विस्तार के बाद वित्त वर्ष 2025 में एप्पल की भारत में बिक्री रिकॉर्ड 9 अरब डॉलर पर पहुंची