Rahul Gandhi : यह लोकतंत्र पर हमला है(IANS)

 
राष्ट्रीय

Rahul Gandhi: यह लोकतंत्र पर हमला है

दोषी ठहराए जाने के बाद लोकसभा से अयोग्य घोषित किए जाने के एक दिन बाद शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने कहा कि लोकतंत्र पर हमला हो रहा है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी:  मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद लोकसभा से अयोग्य घोषित किए जाने के एक दिन बाद शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने कहा कि लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। उन्होंने दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की। राहुल गांधी ने कहा, मेरी आवाज दबाई जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अदानी के बीच संबंध कोई नई बात नहीं है।

उन्होंने कहा, मैं यह सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा कि शेल कंपनियों से जो 20 हजार करोड़ रुपये निकले हैं, वह किसका है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आगे कहा कि वह यहां राष्ट्र की आवाज का बचाव करने के लिए हैं। उन्होंने कहा, मैं जेल जाने से डरता नहीं हूं, मैं उस प्रकार का व्यक्ति नहीं हूं और वे मुझे नहीं समझते हैं।



मैं पीछे हटने वाला नहीं हूं और सिद्धांत पर रहूंगा।

गौरतलब है कि राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत ने मानहानि मामले में दोषी ठहराया था, इसके बाद उनकी लोकसभा की सदस्यता खत्म हो गई थी।

--आईएएनएस/VS

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी

'कैप्टन कूल' सिर्फ नाम नहीं, अब बनने जा रहा है ब्रांड!