राहुल गांधी (Pic: Wikimedia Commons) 
राष्ट्रीय

Video: संसद में राहुल गांधी का 'Flying Kiss', स्मृति ईरानी ने बताया 'अभद्रता'

राहुल गांधी के फ्लाइंग किस को लेकर स्मृति ईरानी समेत कई महिला सांसदों ने की स्पीकर को शिकायत।

न्यूज़ग्राम डेस्क

बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर भाषण देने के बाद राहुल गांधी ने संसद से जाने के पहले बीजेपी सांसदों की तरफ फ्लाइंग किस दिया जिस से कई महिला सांसदों ने इस व्यवहार से नाराज़ होकर स्पीकर से इसको शिकायत कर दी।

हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल हुई थी उसके बाद वह पहली बार पार्लियामेंट में भाषण देने आए थे और भाषण समाप्त होने के बाद ही इतना बड़ा विवाद हो गया।

राहुल गांधी के बाद केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने अपना भाषण शुरु किया इस भाषण में होने राहुल गांधी की जमकर आलोचना की और इस कृत्य को अभद्रता बताया।


स्मृति ईरानी का कहना था कि संसद में पहले कभी किसी पुरुष का महिला विरोधी व्यवहार इतना स्पष्ट नहीं हुआ जितना आज राहुल गांधी ने किया. वो सदन, जहां महिलाओं की गरिमा की रक्षा के लिए कानून बनाए जाते हैं, एक सत्र के दौरान स्त्री विरोधी हरकत का गवाह बनता है. मेरा सवाल यह है कि उसे कठघरे में खड़ा किया जाना चाहिए?

शिकायत एप्लीकेशन का फोटो

केंद्रीय कृषि मंत्री शोभा करंदलाजे ने फ्लाइंग किस को लेकर राहुल गांधी पर निशाना सादा और उसको अनुचित बताया साथ ही उन्होंने सभी महिला सांसदों के साथ मिलकर इसकी शिकायत लोकसभा स्पीकर से भी की।

भारत एक उभरता हुआ बाजार, चीन वृद्धि दर में नहीं दे सकता मात : मार्क मोबियस

क्या आप जानतें है कि दुनियां की सबसे पुरानी भाषा कौन सी है? भारत से है इसका सीधा संबंध!

पवन खेड़ा की पत्नी कोटा नीलिमा पर दो वोटर आईडी रखने का आरोप, अमित मालवीय ने की जांच की मांग

शेफाली जरीवाला के अधूरे सपनों को पूरा करना ही मेरा मकसद है: पराग त्यागी

यूएस ओपन : लेहेका को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में कार्लोस अल्काराज