स्वाति मालीवाल का दावा की उनके पिता ने उनका यौन उत्पीड़न किया (IANS)

 

दिल्ली महिला आयोग

राष्ट्रीय

स्वाति मालीवाल का दावा की उनके पिता ने उनका यौन उत्पीड़न किया

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने शनिवार को दावा किया कि जब वह बच्ची थी तब उनके पिता ने उनका यौन उत्पीड़न किया था। स्वाति मालीवाल ने इंडिया हैबिटेट सेंटर में डीसीडब्ल्यू के वार्षिक अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पुरस्कार समारोह के दौरान कहा, जब मैं बच्ची थी तब मेरे पिता ने मेरा यौन शोषण किया था। मेरे पिता मुझे मारते थे, इसलिए मैं खुद को बचाने के लिए बेड के नीचे छिप जाती थी। मेरे पिता मेरे बाल पकड़ते और मेरा सिर दीवार पर पटक देते थे।

मालीवाल ने कहा, बेड के नीचे छिपकर मैं सोचती थी कि मैं ऐसे पुरुषों को कैसे सबक सिखाऊंगी जो महिलाओं और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं और मैं महिलाओं को उनका अधिकार दिलाने में कैसे मदद कर सकती हूं। इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और कनाडा के कार्यवाहक उच्चायुक्त अमांडा स्ट्रोहन सहित अन्य लोगों ने भाग लिया, जिन्होंने 90 महिलाओं को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार प्रदान किए।

International Women's Day (IANS)

पुरस्कार जीतने वाले प्रमुख चेहरों में टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, भारत की अंडर-19 क्रिकेटर सोनिया मेंदिया और हॉकी खिलाड़ी मुमताज खान शामिल हैं। इस अवसर पर सेना, नौसेना, वायु सेना, बीआरओ, बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, भारतीय तट रक्षक और दिल्ली पुलिस की महिला अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। डीटीसी की 31 महिला बस चालकों के साथ-साथ कुछ आम लोगों को भी उनकी बहादुरी और असाधारण कार्य के लिए पुरस्कार दिए गए।

आईएएनएस/PT

"दिल्ली सरकार के झूठ का कोई अंत नहीं है": बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मॉडल पर कसा तंज

“दिल्ली में शासन व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है”: डॉ. रायज़ादा ने केजरीवाल सरकार पर सीवेज की सफाई के भुगतान न करने पर किया हमला

“हमारा सच्चा भगवान है भारत का संविधान” : बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा

संसद में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा हो पुनः स्थापित: भारतीय लिबरल पार्टी

बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या के खिलाफ आवाज उठाते चिकित्सा समुदाय के पूरा समर्थन दिया