हनुमान जयंती पर बंगाल में सीएपीएफ की तीन कंपनियां तैनात रहेंगी(IANS)

 
राष्ट्रीय

हनुमान जयंती पर बंगाल में सीएपीएफ की तीन कंपनियां तैनात रहेंगी

पश्चिम बंगाल(West Bengal) सरकार ने कलकत्ता हाईकोर्ट(Kolkata Highcourt) के आदेश का पालन करते हुए गुरुवार को हनुमान जयंती के अवसर पर राज्य के तीन इलाकों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की तीन कंपनियां तैनात करने का फैसला किया है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

 पश्चिम बंगाल(West Bengal) सरकार ने कलकत्ता हाईकोर्ट(Kolkata Highcourt) के आदेश का पालन करते हुए गुरुवार को हनुमान जयंती के अवसर पर राज्य के तीन इलाकों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की तीन कंपनियां तैनात करने का फैसला किया है। यह फैसला मुख्य सचिव एच.के. द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया, जिसमें राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने वर्चुअल रूप से भाग लिया।

यह फैसला लिया गया कि सीएपीएफ की तीन कंपनियों को कोलकाता, हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट और चंद्रनगर सिटी पुलिस में मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में हावड़ा और हुगली जिलों के कुछ हिस्सों में रामनवमी समारोह के दौरान झड़पें हुईं।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि गुरुवार को हनुमान जयंती के अवसर पर जुलूस की सुरक्षा के लिए राज्य पुलिस की बड़ी टुकड़ियों को तैनात किया जाएगा।



जुलूस के आयोजकों को स्वयंसेवकों की सूची प्रस्तुत करनी होगी और उन्हें पुलिस अधिकारियों द्वारा अलग से पहचान पत्र प्रदान किए जाएंगे। उचित पहचान पत्र के बिना किसी भी स्वयंसेवक को जुलूस में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

साथ ही जुलूस में लाठी-डंडे समेत किसी भी तरह के हथियार ले जाने पर सख्त पाबंदी लगाई गई है। साउंड बॉक्स और डीजे का प्रयोग सख्त वर्जित है।

--आईएएनएस/VS

'पार्टनर' के सेट पर सलमान खान मुझे देखते ही हंसने लगे थे: रजत बेदी

ईशान खट्टर ने इंडस्ट्री में 8 घंटे की शिफ्ट वाली बहस पर शेयर किए अपने विचार

युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर हमें गर्व है: मिशेल मार्श

'हप्पू की उलटन पलटन' फेम योगेश त्रिपाठी ने बचपन की दीपावली को किया याद

Diwali 2025: दीपावली पर किस भगवान का रहता है शासन?