आप सभी ने कभी ना कभी बच्चों के मुंडन की बात तो अवश्य सुनी होगी। और हमें पूरा यकीन है कि आप में से कई लोग तो मुंडन समारोह में शामिल भी हुए होंगे। अधिक दूर की बात ना करते हुए यही याद करें कि बचपन में आपका भी मुंडन हुआ था।
भारत में हर बच्चे के जन्म के बाद उसके मुंडन कराने की प्रथा एक सदी से चली आ रही है जो अभी भी प्रचलन में है। आज इसी श्रृंखला में हम आपको ऐसा अजीबोगरीब मामला बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंग
अभी कुछ ही दिनों पहले उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi) के एक किसान ने अपनी भैंस के बच्चे का मुंडन बड़ी ही धूमधाम से कराया। इस खबर को जिसने भी सुना पहले तो उसे यकीन नहीं हुआ लेकिन जब उसने सच्चाई जानी तो उसे अपने कानों पर विश्वास नहीं हुआ वह आश्चर्यचकित रह गया।
दरअसल बात यह है कि हरदोई जिले के बघौली गांव में एक किसान की भैंस के बच्चे जन्म लेने के तुरंत बाद ही मर जाते थे। इसी के चलते भैंस(buffalo) के लिए किसान ने मंदिर में जाकर मन्नत मांगी। उसके कुछ समय बाद किसान की भैंस ने एक पडिया को जन्म दिया।ऐसा पता चला है कि जब वह पडिया 3 साल की हो गई तो किसान ने उसका मुंडन उसी देवी के मंदिर में जाकर बड़े धूमधाम से कराया।क्योंकि किसान ने मुंडन कराने के लिए मन्नत मांगी थी। जानकारी प्राप्त हुई है कि किसान ने रिश्तेदारों के अलावा मित्र, हितैषी और सभी को आमंत्रित किया था। ऐसा आयोजन गांव में ही नहीं बल्कि भारत में पहली बार हुआ होगा। किसान की बात माने तो इसमें 95,000 रूपये का खर्चा हुआ है। फिलहाल अजीबोगरीब मन्नत का यह मामला सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
(PT)