पटना में रावण वाढ की तैयारी शुरू, जलेगा 70 फीट का रावण
पटना में रावण वाढ की तैयारी शुरू, जलेगा 70 फीट का रावण  IANS
Zara Hat Ke

पटना में रावण वध की तैयारी शुरू, जलेगा 70 फीट का रावण

न्यूज़ग्राम डेस्क

बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में इस बार रावण वध कार्यक्रम को यादगार और आकर्षक बनाने के लिए तैयारी शुरू हो गई है। इस साल रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ का पुतला खास होगा। पुतले को पहनाने के लिए वस्त्र राजस्थान और दक्षिण के राज्यों से मंगाया जाएगा।

दशहरा कमिटी ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल नेपानी ने गुरुवार को बताया कि इस बार 70 फीट का रावण, 65 का कुंभकर्ण और 60 फीट का मेघनाथ का पुतला बनाया जा रहा है। इसे बनाने के लिए पटना और गया के कारीगर लगाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इस बार पुतले के लिए राजस्थान और दक्षिण के राज्यों से वस्त्र मंगाए जाएंगे। रावण, मेघनाथ व कुंभकर्ण के पुतले दक्षिण भारत के वस्त्रों में दिखेंगे।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भव्य आयोजन नहीं किया गया था, इस कारण इस साल इस आयोजन को यादगार और आकर्षक बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

आयोजन को लोग घर बैठे भी देख सके इसकी व्यवस्था भी की जा रही है।

उन्होंने कहा कि पुतले का निर्माण हिंदू-मुस्लिम कारीगर करते हैं। इस वर्ष भी गया और पटना के कारीगर पुतले का निर्माण कर रहे हैं।

नवमी को रामलीला का मंचन रामलीला का मंचन कालीदास रंगालय के प्रेक्षागृह में होगा। इस वर्ष राम लीला में कलाकारों का भी विशेष परिधान तैयार किया जा रहा है। मां सीता का अभिनय करने वाली कलाकार की साड़ी पर मिथिला पेंटिंग उकेरी जा रही है।
(आईएएनएस/PS)

भारतीय लिबरल पार्टी ने दिल्ली के 3 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का किया नामांकन

ब्रह्म मुहूर्त में देवी-देवता आते हैं पृथ्वी पर, जानिए इस दौरान किन कामों को करना नहीं है उचित

पिता ने बेटे को रटाकर लाया सारे सवालों का जवाब, जस्टिस लीला सेठ ने पकड़ लिया झूठ

इस मंदिर में भगवान शिव के अंगूठे की होती है पूजा, मंदिर के गर्भ गृह में बनी है ब्रह्म खाई

बिहार के नदियों में पानी की जगह दिख रहे हैं रेत, जिससे खेती और पशुपालन में आ रही है बाधा