केदारनाथ यात्रा में अड़चनें, लगातार हो रही बर्फबारी

(IANS)

 

श्री केदारनाथ धाम

धर्म

केदारनाथ यात्रा में अड़चनें, लगातार हो रही बर्फबारी

बर्फबारी रूकने पर श्रमिको द्वारा अवरूद्ध मार्ग से बर्फ हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: श्री केदारनाथ धाम (Shri Kedarnath Dham) के कपाट 25 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे, इसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित (Mayur Dixit) के निर्देशन में संबंधित विभागों द्वारा यात्रा व्यवस्थाओं के लिए तैयारियां तत्परता से की जा रही हैं। लेकिन केदारनाथ धाम में विगत दिनों से मौसम खराब होने से हो रही बारिश व भारी बर्फबारी होने के कारण किए जा रहे निर्माण कार्यों एवं व्यवस्थाओं को दुरस्त करने में व्यवधान हो रहा है। इसके बावजूद श्रमिकों द्वारा विषम कठिन परिस्थितियों में भी भारी बर्फबारी में कार्य किया जा रहा है।

अवर अभियंता डीडीएमए सुरेंद्र सिंह रावत ने अवगत कराया है कि केदारनाथ धाम में विगत दिनों से हो रही बारिश एवं भारी बर्फबारी के कारण भैरव ग्लेशियर (Bhairav Glacier) के समीप ग्लेशियर व हिमखण्ड आने के कारण केदारनाथ यात्रा मार्ग आवागमन हेतु अवरूद्ध हो गया है। उन्होंने अवगत कराया कि बर्फबारी रूकने पर श्रमिको द्वारा अवरूद्ध मार्ग से बर्फ हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

--आईएएनएस/PT

सोनाली बेंद्रे का क्लासिक अंदाज चुरा रहा दिल, 'पति-पत्नी और पंगा' के नए एपिसोड में पारंपरिक लुक

फ़्रीबी संस्कृति: आज के वोट, कल का विकास?

अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने नेपोटिज्म बनाम आउटसाइडर्स की बहस पर रखी अपनी बेबाक राय

हैदराबाद में फर्जी डिग्री रैकेट का भंडाफोड़, सैकड़ों नकली प्रमाणपत्र बरामद - छात्रों से लाखों की ठगी

19 सितंबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं