मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद अपने हाथ पर सोंटें से प्रहार कराया Wikimedia
धर्म

जानिए क्यों छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद अपने हाथ पर सोंटें से प्रहार कराया

मुख्यमंत्री प्रदेश की खुशहाली की कामना के लिए हर साल इस लोक अनुष्ठान में हिस्सा लेते हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क

लोक मान्यता है कि गौरा गौरी पूजा (Gauri Gaura Parv) के मौके पर सोंटे से प्रहार से अनिष्ट टलते हैं और खुशहाली आती है। इस परंपरा को निभाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने भी अपने हाथ पर सोंटे का प्रहार कराया। परंपरा के अनुसार दीपावली के अगले रोज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को पाटन ब्लाक के ग्राम जजंगिरी और कुम्हारी पहुंचकर गौरा गौरी की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।

इस मौके पर बीरेंद्र ठाकुर ने मुख्यमंत्री बघेल के हाथों पर परंपरा अनुसार सोंटे से प्रहार किया। लोक मान्यता है कि गौरा गौरी पूजा के मौके पर सोंटे से प्रहार से अनिष्ट टलते हैं और खुशहाली आती है। मुख्यमंत्री प्रदेश की खुशहाली की कामना के लिए हर साल इस लोक अनुष्ठान में हिस्सा लेते हैं।

जजंगिरी पहुंचकर मुख्यमंत्री ने लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी और कहा कि दीप पर्व आप लोगों के जीवन को इसी तरह जगमग करता रहे।मुख्यमंत्री बघेल इसके बाद कुम्हारी में भी गौरा गौरी पूजा में शामिल हुए। यहां पर भी मुख्यमंत्री ने लोगों को दिवाली की बधाई देते हुए उनके सुख समृद्धि की कामना की।उन्होंने कहा कि दीपावली के मौके पर लोक परंपरा का आनंद लेना बहुत सुख देता है। आप लोगों के बीच हर बार आता हूं मुझे बहुत खुशी होती है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर गौरा गौरी की पूजा के साथ नगर भ्रमण भी किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

इस मौके पर वे शहरवासियों से मिले। सभी ने उनका गर्मजोशी से आत्मीय स्वागत किया। गड़वा बाजा की सुमधुर ध्वनि के साथ अभूतपूर्व दृश्य कुम्हारी नगर में दिखा। लोकपर्व के अपूर्व उत्साह में पूरा शहर मुख्यमंत्री के साथ सरोबार दिखा। उत्साह से भरे चेहरे, नृत्य करते लोग। दीपावली का लोक जीवन का अपूर्व आनंद, जिसने भी यह दृश्य देखा अभिभूत हो गया।

--आईएएनएस/PT

30 अगस्त इतिहास के पन्नों में क्यों है खास?

नालंदा की धरोहर से लेकर एआई के भविष्य तक, भारत के युवा करेंगे विश्व का नेतृत्व : सिंधिया

अमेरिकी टैरिफ के बावजूद अर्थव्यवस्था की रफ्तार तेज, वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में विकास दर 7.8 प्रतिशत रही

भारतीय नौसेना के युद्धपोत ‘तमाल’ और ‘सूरत’ पहुंचे सऊदी अरब

गोविंदा नीलम सुनीता: प्यार, रिश्ता और तलाक की कहानी