Morning Tips: सुबह उठते ही करे ये काम माँ लक्ष्मी होगी प्रसन्न, कामयाबी की राह खुलेगी Wikimedia
धर्म

Morning Tips: सुबह उठते ही करे ये काम माँ लक्ष्मी होगी प्रसन्न, कामयाबी की राह खुलेगी

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

आपने अक्सर लोगों को यह कहते सुना होगा कि शुरुआत अच्छी हुई है तो अंत भी अच्छा ही होगा। वास्तव में शास्त्रों के अनुसार भी यही कहा गया है कि जब किसी कार्य की शुरुआत अच्छी होती है तो उसका अंत बेहद ही अच्छा होता है। ऐसे में जरूरी है कि जब आप अपने दिन को शुरू कर रहे हो तो कुछ बातों का ध्यान रखें आज के इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ बातों के बारे में बताएंगे।

• यह जीवन हमें प्रकृति (Nature) की देन है और जब यह जीवन हमें प्रकृति से प्राप्त हुआ है तो हमें रोज सवेरे जाग कर हमें प्रकृति यानी कि जल, वायु, अग्नि, आकाश, धरती और पेड़ का धन्यवाद करना चाहिए ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) प्रसन्न होती है।

• किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले हम बड़ों का आशीर्वाद लेते हैं और बड़ों का आशीर्वाद हमारे जीवन को सफल बना देता है। इसीलिए हमें रोज सवेरे उठकर अपने माता-पिता के पांव छूने चाहिए। ऐसा करने से भगवान भी प्रसन्न हो जाते हैं और हम पर कोई विपदा भी नहीं आती।

• अपने मां-बाप और प्रकृति धन्यवाद करने के बाद हमें परमेश्वर और पितरों का आभार मानना चाहिए क्योंकि हमारे जीवन की सभी परेशानी पितरों के आशीर्वाद से ही दूर होती है। और यदि आप अपने पूर्वजों को खुश करना चाहते हैं तो पीपल के पेड़ (Sacred fig) की सेवा करें। साथ ही जरूरतमंदों को कुछ ना कुछ दान करते रहे।

तुलसी

• ऐसा माना जाता है कि मनुष्य की हाथ की हथेली में मां लक्ष्मी मां सरस्वती और भगवान विष्णु का वास है। इसलिए सुबह उठने के बाद हमें अपनी हथेलियों को देखना चाहिए इससे हमें सभी देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है। और इसे करने का लाभ यह है कि इससे हमें धन से संबंधित कार्य में सफलता और सकारात्मक ऊर्जा की प्राप्ति होती है।

• यदि आप अपना तन और मन सेहतमंद रखना चाहते है तो रोजाना सवेरे उठकर स्नान करें और स्नान करके ही अपने कार्यों को शुरू करें ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से सकारात्मक विचारों का संचार होता है और और अपने लक्ष्य को साथ निभाने होते हैं।

• किसी भी कार्य में सफलता पाने के लिए सबसे जरूरी है कि व्यक्ति स्वस्थ रहें और स्वस्थ रहने के लिए यह जरूरी है कि आप सुबह उठकर व्यायाम करें। ऐसा करने से हमारे विचारों में शुद्धता आती है साथ ही बुद्धि का विकास भी होता है।

• एक धर्म का मार्ग ही ऐसा है जो आपको अनिष्ट करने से रोक सकता है। इसलिए जरूरी है कि सुबह उठकर आप तुलसी की पूजा करें ऐसा करने से मन शांत होता है और व्यक्ति को कभी धन की कमी नहीं होती।

(PT)

"दिल्ली सरकार के झूठ का कोई अंत नहीं है": बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मॉडल पर कसा तंज

“दिल्ली में शासन व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है”: डॉ. रायज़ादा ने केजरीवाल सरकार पर सीवेज की सफाई के भुगतान न करने पर किया हमला

“हमारा सच्चा भगवान है भारत का संविधान” : बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा

संसद में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा हो पुनः स्थापित: भारतीय लिबरल पार्टी

बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या के खिलाफ आवाज उठाते चिकित्सा समुदाय के पूरा समर्थन दिया