चारधाम यात्रा की तैयारियों का जायजा शुरू

(ians)

 

हेमकुंड साहिब

धर्म

चारधाम यात्रा की तैयारियों का जायजा शुरू

यात्रा मार्ग पर उचित स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण करने सचिव स्वास्थ्य गोविंदघाट पहुंचे।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा (Chardham yatra) को शुरू होने में अब महज 6 दिनों का ही समय बचा हुआ है। ऐसे में यात्रा की तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य सचिव ने मोर्चा संभाल लिया है। यात्रा शुरू होने से पहले सचिव स्वास्थ्य जहां यात्रा मार्ग का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की नब्ज टटोल रहे हैं, वहीं उन्होंने आज हेमकुंड साहिब (Hemkund Sahib) यात्रा के मुख्य पड़ाव गोविंद घाट (Govind Ghat) पहुंचकर भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

20 मई से शुरू होने जा रही श्री हेमकुंड साहिब यात्रा का मुख्य पड़ाव गोविंद घाट है। देश-विदेश से आने वाली सिख संगत यहीं से हेमकुंड साहिब धाम की यात्रा शुरू करते हैं। यात्रा मार्ग पर उचित स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण करने सचिव स्वास्थ्य गोविंदघाट पहुंचे।

इसके साथ ही हेल्थ एटीएम के जरिए लोगों को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के भी निर्देश दिए।

--आईएएनएस/PT

19 सितंबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

नगमा मिराजकर ने की बिग बॉस कंटेस्टेंट आवेज दरबार संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात

भारतीय हॉकी के 100 साल पूरे होने पर राष्ट्रव्यापी जश्न मनेगा : हॉकी इंडिया

ऑरोविल: सीमाओं से परे इंसानियत का शहर, जानिए क्यों है यह इतना खास

दीपिका पादुकोण ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल से बाहर, मेकर्स ने किया ऐलान