चारधाम यात्रा की तैयारियों का जायजा शुरू

(ians)

 

हेमकुंड साहिब

धर्म

चारधाम यात्रा की तैयारियों का जायजा शुरू

यात्रा मार्ग पर उचित स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण करने सचिव स्वास्थ्य गोविंदघाट पहुंचे।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा (Chardham yatra) को शुरू होने में अब महज 6 दिनों का ही समय बचा हुआ है। ऐसे में यात्रा की तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य सचिव ने मोर्चा संभाल लिया है। यात्रा शुरू होने से पहले सचिव स्वास्थ्य जहां यात्रा मार्ग का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की नब्ज टटोल रहे हैं, वहीं उन्होंने आज हेमकुंड साहिब (Hemkund Sahib) यात्रा के मुख्य पड़ाव गोविंद घाट (Govind Ghat) पहुंचकर भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

20 मई से शुरू होने जा रही श्री हेमकुंड साहिब यात्रा का मुख्य पड़ाव गोविंद घाट है। देश-विदेश से आने वाली सिख संगत यहीं से हेमकुंड साहिब धाम की यात्रा शुरू करते हैं। यात्रा मार्ग पर उचित स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण करने सचिव स्वास्थ्य गोविंदघाट पहुंचे।

इसके साथ ही हेल्थ एटीएम के जरिए लोगों को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के भी निर्देश दिए।

--आईएएनएस/PT

न लालू प्रसाद का बेटा मुख्यमंत्री बनेगा, न सोनिया गांधी का बेटा प्रधानमंत्री : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

बिहार में एनडीए सरकार महिलाओं की समृद्धि की गारंटी : स्मृति ईरानी

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान जारी

पोहा सिर्फ नाश्ता नहीं, बल्कि है हेल्थ बूस्टर ! जानिए खाने का आयुर्वेदिक तरीका

बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी, नीतीश कुमार की वापसी पक्की: गजेंद्र यादव