<div class="paragraphs"><p>चारधाम यात्रा की तैयारियों का जायजा&nbsp;शुरू</p><p>(ians)</p></div>

चारधाम यात्रा की तैयारियों का जायजा शुरू

(ians)

 

हेमकुंड साहिब

धर्म

चारधाम यात्रा की तैयारियों का जायजा शुरू

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा (Chardham yatra) को शुरू होने में अब महज 6 दिनों का ही समय बचा हुआ है। ऐसे में यात्रा की तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य सचिव ने मोर्चा संभाल लिया है। यात्रा शुरू होने से पहले सचिव स्वास्थ्य जहां यात्रा मार्ग का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की नब्ज टटोल रहे हैं, वहीं उन्होंने आज हेमकुंड साहिब (Hemkund Sahib) यात्रा के मुख्य पड़ाव गोविंद घाट (Govind Ghat) पहुंचकर भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

20 मई से शुरू होने जा रही श्री हेमकुंड साहिब यात्रा का मुख्य पड़ाव गोविंद घाट है। देश-विदेश से आने वाली सिख संगत यहीं से हेमकुंड साहिब धाम की यात्रा शुरू करते हैं। यात्रा मार्ग पर उचित स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण करने सचिव स्वास्थ्य गोविंदघाट पहुंचे।

इसके साथ ही हेल्थ एटीएम के जरिए लोगों को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के भी निर्देश दिए।

--आईएएनएस/PT

राजस्थान का ये झील एक रात में बनकर हुई तैयार, गर्मियों में भी यहां घूमने आते हैं लोग

अमर सिंह चमकीला पर बनी फिल्म में अभी भी बाकी है उनके जीवन के कुछ हिस्से

इस देश में रहते हैं मात्र 35 लोग, यहां के मिलनसार तानाशाह को देख चौक जाते हैं टूरिस्ट

मुगल काल में भी किया जाता था बर्फ का इस्तेमाल, खास विदेशों से मंगवाया जाता था इसे

बंबी बाल्टी जंगल में लगे भीषण आग को बुझाने में है मददगार, जानिए और क्या है इसकी खासियत