तमिलनाडु सरकार का पोंगल पर लोगों को तोहफा (IANS)

 

चेन्नई से तमिलनाडु

धर्म

तमिलनाडु सरकार ने पोंगल पर लोगों को दिया बड़ा तोहफा

गुरुवार से चेन्नई से तमिलनाडु के कई हिस्सों के लिए विशेष बसें चलेंगी।

न्यूज़ग्राम डेस्क

तमिलनाडु (Tamilnadu) के सबसे बड़े त्योहार पोंगल (Pongal) को देखते हुए राज्य परिवहन विभाग ने चेन्नई (Chennai) से पूरे राज्य में लोगों को लाने ले जाने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। गुरुवार से चेन्नई से तमिलनाडु के कई हिस्सों के लिए विशेष बसें चलेंगी। चेन्नई से लंबी दूरी की बसें कोयम्बेडु, माधवरम, के.के. नगर, तांबरम मेप्ज, और अन्ना बस स्टैंड से चलेंगी। लंबी दूरी की यात्रा के लिए कनेक्टिंग बस स्टेशनों पर जाने के लिए नगर परिवहन प्राधिकरण द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों से तीन-10 कनेक्टिंग बसों का संचालन किया जाएगा।

तमिलनाडु परिवहन विभाग ने एक बयान में कहा कि यदि विशेष बसें भरी होंगी, तो विभाग राज्य भर में चेन्नई से और बसें चलाने के लिए तैयार है।

15 से 18 जनवरी तक पोंगल उत्सव के साथ त्योहार मनाने के लिए तमिलनाडु तैयार है। सरकार ने पहले ही इन दिनों सरकारी विभागों के लिए छुट्टी की घोषणा कर दी है और गरीबी रेखा से नीचे के लोगों के लिए पोंगल किट में 1000 रुपये, चावल, चीनी और गन्ना के साथ 'धोती' और 'वेष्टी' की आपूर्ति शुरू कर दी है।

तमिलनाडु का मुख्य त्योहार पोंगल

तिरुनेलवेली के रहने वाले और चेन्नई में काम करने वाले एक सरकारी कर्मचारी के. कन्नदासन ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, राज्य परिवहन ने राज्य भर में बसों को चलाने की व्यवस्था की है। मैंने अपने और अपने परिवार के लिए तिरुनेलवेली तक की यात्रा के लिए पहले ही टिकट बुक कर लिया है। यह तमिलनाडु में उत्सव का समय है।

आईएएनएस/PT

1952 से अब तक: भारत की वो महिलाएँ जिन्होंने जीता मिस यूनिवर्स का ताज

रहस्यमयी गुमशुदगी : चलती ट्रेन से लापता हुई हाईकोर्ट वकील अर्चना, 14 दिन बाद भी सुराग़ ज़ीरो

जब पुरुलिया के आसमान से होने लगी बंदूकों की बारिश! जानें इस खतरनाक हादसे की पूरी कहानी!

भारत निर्वाचन आयोग: ताक़त, दबाव और कमज़ोरियाँ

खूबसूरती के पीछे छिपी है मौत! दुनिया की 10 सबसे खतरनाक जगहें जहां मौत देती है दस्तक!