जानिए भारत के आठ सबसे गंदे रेलवे स्टेशन के बारे में

हम आपको भारत के 8 ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताएंगे जो बहुत ही गंदे हैं।
आठ सबसे गंदे रेलवे स्टेशन  (Wikimedia)
आठ सबसे गंदे रेलवे स्टेशन (Wikimedia)भारत
Published on
2 min read

आप सभी ने कभी ना कभी रेल में सफर जरूर किया होगा या दूसरों के अनुभव के बारे में तो जरूर ही सुना होगा। इनमें से कुछ अनुभव तो अच्छे होते हैं लेकिन कुछ बहुत ही खराब होते हैं। आइए आज के इस लेख में हम आपको भारत के 8 ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताएंगे जो बहुत ही गंदे हैं।

• पेरूनगलाथुर

कुछ समय पहले रेलवे स्वच्छ पोर्टल की एक लिस्ट जारी की गई थी जिसके अनुसार तमिलनाडु (Tamilnadu) के पेरूनगलाथुर (Perunaglathur) रेलवे स्टेशन को भारत के सबसे गंदे रेलवे स्टेशनों में से एक माना गया है।

• ओट्टापल्लम (Ottapallam)

यह रेलवे स्टेशन भी दक्षिण भारत (South India) में स्थित है यह दक्षिण भारत के केरल में स्थित है और यह भी भारत के सबसे गंदे रेलवे स्टेशनों में से एक है।

आठ सबसे गंदे रेलवे स्टेशन  (Wikimedia)
एक ऐसा रेलवे स्टेशन जहां टिकट काउंटर नहीं है लोग फ्री में करते है रेलयात्रा

• खुर्जा रेलवे स्टेशन (Khurja)

यह रेलवे स्टेशन भारत के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में स्थित है। यहां पर प्लेटफॉर्म से लेकर पटरी तक कचरा ही कचरा फैला हुआ होता है और यह भी भारत के सबसे गंदे रेलवे स्टेशन में से एक माना गया है।

• अररिया कोर्ट

यह रेलवे स्टेशन बिहार (Bihar) में स्थित है। यहां सफर के लिए बहुत कम लोग आते हैं और यह भी भारत की सबसे गंदगी वाले रेलवे स्टेशनों में से एक स्टेशन है।

• वेलाचेरी रेलवे स्टेशन

यह रेलवे स्टेशन दक्षिण भारत के तमिलनाडु में स्थित है और इसके बारे में ऐसा कहा जाता है कि यह बहुत गंदा रहता है यही कारण है कि यहां कोई भी सफर नहीं करना चाहता।

कानपुर सेंट्रल
कानपुर सेंट्रलWikimedia

• सदर बाजार (Sadar Bazaar) रेलवे स्टेशन

आप सभी इस स्टेशन से वाकिफ होंगे यह देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में स्थित रेलवे स्टेशन है यहां पर भी बहुत ज्यादा गंदगी रहती है।

• पटना (Patna)

बिहार की राजधानी पटना रेलवे स्टेशन भारत के सबसे गंदे रेलवे स्टेशनों में से एक माना गया है और यहां पर कचरे और ड्रेनेज आदि की समस्या बेहद आम है।

• कानपुर सेंट्रल (Kanpur Central)

कानपुर वैसे भी सबसे ज्यादा दूषित शहर है और यहां का रेलवे स्टेशन का कानपुर सेंट्रल गंदे रेलवे स्टेशन में से एक है।

(PT)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com