बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Twitter)

 

बागेश्वर बाबा

धर्म

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज

पुलिस अधिकारियों ने कहा- पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भड़काऊ शब्दों का इस्तेमाल किया जिससे समुदायों के बीच विवाद बढ़ा।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: उदयपुर पुलिस (Udaipur Police) ने बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुरुवार को उदयपुर में हुई धार्मिक सभा में उनके एक बयान को लेकर की है। धर्मसभा में शास्त्री ने राजसमंद जिले के कुम्भलगढ़ किले में लगे हरे झंडों के स्थान पर भगवा ध्वज लगाने का लोगों से आह्वान किया।

पुलिस ने इसे धार्मिक हिंसा के लिए उकसाना माना है। उनके बयान पर संज्ञान लेते हुए शहर के हाथीपोल थाने में मामला दर्ज किया गया। उदयपुर के एसपी विकास शर्मा ने कहा कि उनका बयान भड़काऊ और विवादित है।

पुलिस अधिकारियों ने कहा- पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भड़काऊ शब्दों का इस्तेमाल किया जिससे समुदायों के बीच विवाद बढ़ा। इस बयान के बाद गुरुवार की रात कुम्भलगढ़ किले में कुछ युवकों ने उत्पात मचाने की भी कोशिश की। इनमें से 5 युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन सभी के खिलाफ केलवाड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया है।

--आईएएनएस/PT

एक Sparrow Man की कहानी, जिनकी मेहनत से बचा हजारों गोरैयों का परिवार!

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह