Asia Cup Hockey 2022 में भारत ने फाइनल मैच में इंडोनेशिया (Indonesia) को 16-0 से शिकस्त देकर सेकंड राउंड के लिए जगह बना ली है। भारत की पुरुष हॉकी टीम ने गुरुवार को जीबीके स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स हॉकी स्टेडियम में मेजबान देश इंडोनेशिया को करारे तरीके से हराया। यहाँ बात दें कि भारत को अंतिम ग्रुप मैच में 15 गोल के अंतर से जीत की जरूरत थी जिससे कि वो सुपर 4 के लिए क्वालिफ़ाई कर सके।
भारत के लिए सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसमें दीपसन टिर्की (42', 47', 59', 59') ने चार गोल किए। इसके अलावा सुदेव बेलीमग्गा (45', 46', 55') ने मैच में हैट्रिक, पवन राजभर (10', 11'), एसवी सुनील (19', 24'), और कार्ति सेल्वम (40', 56') ने ब्रेस बनाए। इनके साथ ही उत्तम सिंह (14'), नीलम संजीव जेस (20') और बीरेंद्र लाकड़ा (41') ने एक-एक गोल करके अपनी टीम को जीत का हार पहनाया।
भारत ने पाकिस्तान के एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट (Asia Cup Hockey Tournament) में आगे जाने के सपने को तार-तार करते हुए इस दुष्कर से दिखने वाले टारगेट को हासिल किया है। भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंडोनेशिया के खिलाफ जीत हासिल करते हुए 16 गोल करके नॉक आउट का टिकट कटवा लिया और इसके साथ ही पाकिस्तान के घर वापसी का टिकट कट गया।
भारत (India) ने पहले मिनट से ही बड़ी जीत हासिल करने की मंशा दिखाते हुए मेजबान टीम इंडोनेशिया के खिलाफ मैच की शुरुआत अथक गति से की। टीम ने 7वें मिनट में भारत के लिए पहला गोल करने का स्पष्ट मौका गंवा दिया। लेकिन उन्हें निशान से बाहर निकलने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ा, क्योंकि पवन राजभर ने दो मिनट में दो गोल करके अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई, इससे पहले उत्तम सिंह ने पहले क्वार्टर के समापन से ठीक पहले एक और गोल किया।
अंतिम 15 मिनट में दीपसन तिर्की ने तीन बार, सुदेव बेलीमग्गा ने एक गोल किया, जबकि सेल्वम कार्थी ने एक और गोल किया, जिससे भारत ने 16-0 से जीत हासिल की।
अब भारत सुपर 4 का अपना पहला मैच शनिवार को जापान (Japan) के खिलाफ खेलेगा।